दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने जींस की रंगाई और धुलाई करने वाली छह इकाइयों को सील किया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 22:46 IST2021-07-06T22:46:23+5:302021-07-06T22:46:23+5:30

Delhi Pollution Control Committee seals six jeans dyeing and washing units | दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने जींस की रंगाई और धुलाई करने वाली छह इकाइयों को सील किया

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने जींस की रंगाई और धुलाई करने वाली छह इकाइयों को सील किया

नयी दिल्ली, छह जुलाई दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने मंगलवार को जींस की रंगाई और धुलाई करने वाली छह इकाइयों को सील कर दिया। समिति की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। उक्त इकाइयों से कवि नगर इलाके का पानी दूषित हो रहा था और स्थानीय लोग तथा क्षेत्र के प्रतिनिधि इसका विरोध कर रहे थे।

डीपीसीसी, राजस्व विभाग और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने पिछले साल दिसंबर में जींस धुलाई वाली 40 इकाइयों को सील कर दिया था। लॉकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद समिति को ख्याला और आसपास के क्षेत्रों में ऐसी इकाइयों के फिर से खुलने शिकायतें मिलने लगी थीं।

मंगलवार को डीपीसीसी, राजस्व विभाग, दक्षिण एमसीडी, बीएसईएस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त दल ने अभियान चलाया और जींस की रंगाई और धुलाई करने वाली छह इकाइयों को सील कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Pollution Control Committee seals six jeans dyeing and washing units

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे