दिल्लीः रविवार तक सभी निर्माण कार्यों पर रोक, प्रदूषण नियंत्रण के लिए एलजी ने लिए ये बड़े फैसले
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 14, 2018 17:01 IST2018-06-14T17:01:52+5:302018-06-14T17:01:52+5:30
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 445 रहा। माना जा रहा है कि राजस्थान की धूल राजस्थान की बजाय दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषित कर रही है।

दिल्लीः रविवार तक सभी निर्माण कार्यों पर रोक, प्रदूषण नियंत्रण के लिए एलजी ने लिए ये बड़े फैसले
नई दिल्ली, 14 जूनः दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 18 गुना तक बढ़ोत्तरी देखते हुए उप-राज्यपाल ने आपात बैठक बुलाई। दिल्ली सरकार, प्रदूषण नियंत्रण अथॉरिटी के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक के बाद कई बड़े फैसले लिए गए। राजधानी दिल्ली में रविवार तक सभी निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
इसके अलावा तमाम एजेंसियों से सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के लिए भी कहा गया है। मीटिंग में मौजूद अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि मानसून में ठीक तरीके से पौधारोपण हो सके। पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक धूल रहेगी। सभी निर्माण एजेंसियों, मुनिसिपल कॉर्पोरेशन और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी को पानी का छिड़काव करने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 445 रहा। माना जा रहा है कि राजस्थान की धूल राजस्थान की बजाय दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषित कर रही है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा कई गुना बढ़ी हुई है।
दिल्ली और एनसीआर में तेज गर्मी के साथ लोग प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी गाइडलाइन जारी करके लोगों को सतर्क रहने को कहा है। बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार लोगों से निर्माण काम के आसपास की जगहों पर पानी छिड़काव के लिए कहा गया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!