दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन सांद्रकों की जमाखोरी का मामला अपराध शाखा को सौंपा

By भाषा | Published: May 8, 2021 01:39 PM2021-05-08T13:39:25+5:302021-05-08T13:39:25+5:30

Delhi Police submits matter of hoarding of oxygen concentrators to Crime Branch | दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन सांद्रकों की जमाखोरी का मामला अपराध शाखा को सौंपा

दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन सांद्रकों की जमाखोरी का मामला अपराध शाखा को सौंपा

नयी दिल्ली, आठ मई दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन सांद्रक की कथित तौर पर जमाखोरी और काला बाजारी करने का मामला अपराध शाखा को सौंप दिया है। इस मामले में अपराध शाखा ने 500 से अधिक मशीनों को बरामद किया था।

अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने शुक्रवार को खान मार्केट इलाके में दो रेस्त्रां में छापे मारकर 105 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए थे।

साथ ही उसने बृहस्पतिवार को दक्षिण दिल्ली में एक रेस्त्रां तथा एक फार्म हाउस में छापे मारकर 419 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए थे और चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 524 ऑक्सीजन सांद्रकों की कथित जमाखोरी का मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘खान मार्केट में दो रेस्त्रां खाना चाचा और टाउन हॉल से 105 ऑक्सीजन सांद्रक जब्त करने के साथ ही काला बाजारी करने वाले नवनीत कालरा से 524 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए। दयाल ऑप्टिकल्स का मालिक कालरा फरार है। दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी जिले से प्रबंधक और तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। और छापे मारे जा रहे हैं।’’

पुलिस ने बताया कि नवनीत कालरा तीन रेस्त्रां का मालिक है। उसका मोबाइल फोन बंद है और वह फरार है।

एक निजी कंपनी ने चीन से इन ऑक्सीजन सांद्रकों का आयात किया था।

पुलिस ने बताया कि एक ऑक्सीजन सांद्रक की कीमत 16,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच है। इनमें से कुछ पांच लीटर और कुछ नौ लीटर के हैं। आरोपी इन मशीनों को 50,000 रुपये से 70,000 रुपये में बेच रहे थे।

उन्होंने बताया कि मशहूर रेस्त्रां खान चाचा से शुक्रवार को 96 ऑक्सीजन सांद्रक और टाउन हॉल रेस्त्रां से नौ ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए। दोनों रेस्त्रां खान मार्केट इलाके में स्थित हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को एक अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police submits matter of hoarding of oxygen concentrators to Crime Branch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे