हवालात के भीतर शराब पीने का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस का उपनिरीक्षक निलंबित

By भाषा | Updated: August 29, 2021 20:01 IST2021-08-29T20:01:32+5:302021-08-29T20:01:32+5:30

Delhi Police sub-inspector suspended after video surfaced of drinking liquor inside lock-up | हवालात के भीतर शराब पीने का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस का उपनिरीक्षक निलंबित

हवालात के भीतर शराब पीने का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस का उपनिरीक्षक निलंबित

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक उपनिरीक्षक को इस हफ्ते की शुरुआत में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो के बाद निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में कुछ लोग एक हवालात के अंदर शराब का सेवन करते हुए और नमकीन खाते हुए दिखे थे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को हवालात में आरोपी से मिलने की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार पाए जाने के बाद उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। बुधवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें हवालात के भीतर कुछ लोग शराब, नमकीन और सिगरेट लेकर गद्दे पर बैठे हुए दिखे और उनमें से एक व्यक्ति उनका एक वीडियो बना रहा था। कथित तौर पर यह वीडियो राष्ट्रीय राजधानी की लोधी कॉलोनी में स्पेशल सेल के कार्यालय में बनाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police sub-inspector suspended after video surfaced of drinking liquor inside lock-up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे