नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यहां इंडिया गेट पर सौर ऊर्जा से संचालित आधुनिक ‘बीट बूथ’ स्थापित किया जो पानी, आग और तोड़फोड़ से बचा रह सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), दक्षिण क्षेत्र, सतीश गोलचा ने बूथ का उद्घाटन किया जो धूल से भी मुक्त रहेगा।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि बूथ सौर ऊर्जा से चलेगा। इसके ऊपर लगे एलईडी पैनल पर जागरुकता या सूचनात्मक संदेश चलेंगे जिन्हें रिमोट से वाईफाई की मदद से चलाया जा सकेगा। इसमें उद्घोषणा की भी व्यवस्था होगी।
अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में अन्य प्रमुख स्थानों पर भी ऐसे बूथ और एलईडी पैनल लगाए जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।