न्यू ईयर नाइट पर दिल्ली पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में किए 17 सौ से ज्यादा चालान

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 1, 2018 03:38 PM2018-01-01T15:38:17+5:302018-01-01T15:44:16+5:30

पुलिस के मुताबिक इनमें 90 फीसदी युवा चालक थे जो नशे में गाड़ी चला रहे थे।

Delhi police more than 17 hundred challan in drunk & drive on new year night | न्यू ईयर नाइट पर दिल्ली पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में किए 17 सौ से ज्यादा चालान

न्यू ईयर नाइट पर दिल्ली पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में किए 17 सौ से ज्यादा चालान

देश दुनिया में पूरे धाम से नए साल का स्वागत किया गया। जहां एक ओर न्यू ईयर के जश्न में लोग जमकर झूम रहे थे वहीं दूसरी ओर एंड ड्राइव के मामले भी काफी संख्या में सामने आए। नए साल के स्वागत में जमकर लोगों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने न्यू ईयर नाइट में 1700 से ज्यादा ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में चालान किए।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने न्यू ईयर नाइट में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में 1753 गाड़ियों के चालान किए इनमें से रात 12 बजे से पहले 745 चालान काटे गए जबकि रात 12 बजे के बाद 1007 चालान किए गए। पुलिस के मुताबिक इनमें 90 फीसदी युवा चालक थे जो नशे में गाड़ी चला रहे थे।



रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2016 में नए साल की पूर्व संध्या पर जहां 13260 लोगों के चालान किए गए थे वहीं इस बार नए साल की रात में कुल 16720 गाड़ियों के अलग-अलग मामलों में चालान किए गए हैं। 

Web Title: Delhi police more than 17 hundred challan in drunk & drive on new year night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे