दिल्ली पुलिस ने तीन महीने में 1,440 लापता बच्चों को उनके परिवार से मिलाया

By भाषा | Published: November 17, 2020 06:55 PM2020-11-17T18:55:18+5:302020-11-17T18:55:18+5:30

Delhi Police joins 1,440 missing children with their family in three months | दिल्ली पुलिस ने तीन महीने में 1,440 लापता बच्चों को उनके परिवार से मिलाया

दिल्ली पुलिस ने तीन महीने में 1,440 लापता बच्चों को उनके परिवार से मिलाया

नयी दिल्ली, 17 नवंबर दिल्ली पुलिस ने पिछले तीन महीने में 1,440 लापता बच्चों को पुनः उनके परिवार से मिलाया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने लापता बच्चों का पता लगाने और उन्हें उनके परिजनों से मिलाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के साथ ही निर्देश जारी किये थे।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ईश सिंघल ने कहा, “सात अगस्त को श्रीवास्तव ने घोषणा की थी जो कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल 12 महीने के अंदर 14 वर्ष से कम आयु के 50 से ज्यादा लापता बच्चों का बचाएगा उसे पदोन्नति समेत अन्य पुरस्कार दिए जा सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि बचाए गए बच्चों में से कम से कम 15 बच्चे आठ वर्ष से कम उम्र के होने चाहिए।

सिंहल ने कहा कि 12 महीने के भीतर कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल द्वारा, 14 वर्ष से कम आयु के 15 से उससे अधिक लापता बच्चों को बचाने पर असाधारण कार्य पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।

उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के लिए, इनमें से पांच बच्चे आठ साल से कम उम्र के होने चाहिए।

पुलिस ने कहा कि इसके बाद लापता बच्चों का पता लगाने के लिए पिछले तीन महीने में सभी पुलिस जिलों द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक कुल 5,412 बच्चे लापता थे और पुलिस ने 3,336 बच्चों का पता लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police joins 1,440 missing children with their family in three months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे