JNU हिंसाः पांच जनवरी को कैंपस में घटना, दिल्ली पुलिस कर रही आइशी घोष से पूछताछ
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 13, 2020 17:22 IST2020-01-13T17:22:35+5:302020-01-13T17:22:35+5:30
जेएनयू हिंसाः दिल्ली पुलिस दावा कर चुकी है ये पूरा मामला जेएनयू रजिस्ट्रेशन को लेकर हुआ। जेएनयू में विंटर रजिस्ट्रेशन का विरोध AISF, AISA, SFI और DSF वाले कर रहे हैं।

File Photo
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) मे पांच जनवरी को हुए हमले के सिलसिले में सोमवार (13 जनवरी) को दिल्ली पुलिस जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष से पूछताछ कर रही है। बता दें, दिल्ली पुलिस दावा किया है कि उसने नौ लोगों की पहचान की है, जिनसे हिंसा को लेकर जवाब मांगा गया है। इसमें जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष सहित, चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, भास्कर विजय, सुजेता तालुकदार, प्रिय रंजन, डोलन सामंता, योगेंद्र भारद्वाज (पीएचडी-संस्कृत), विकास पटेल का नाम शामिल है।
इधर, सोमवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम पांच जनवरी को कैंपस में हमले की जांच के लिए जेएनयू पहुंची। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिन नौ लोगों की पहचान की गई थी उसमें पंकज मिश्रा भी शामिल था और दिल्ली पुलिस ने अपनी पूर्व की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसका नाम भी लिया था। वह भी जांच में शामिल हुआ।
Delhi Police is questioning Jawaharlal Nehru University Students' Union (JNUSU) president Aishe Ghosh, in connection with 5 January JNU violence case. (file pic) pic.twitter.com/znWYIBqGpz
— ANI (@ANI) January 13, 2020
दिल्ली पुलिस दावा कर चुकी है ये पूरा मामला जेएनयू रजिस्ट्रेशन को लेकर हुआ। जेएनयू में विंटर रजिस्ट्रेशन का विरोध AISF, AISA, SFI और DSF वाले कर रहे हैं। AISF, AISA, SFI और DSF के लोग खुद तो रजिस्ट्रेशन का विरोध कर रहे हैं, साथ ही जो स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करना चाह रहे हैं उनको धमका भी रहे हैं।
एक टीवी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में नजर आए अक्षत अवस्थी और रोहित शाह को भी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर हमले के साझा किए गए वीडियो में नकाबपोश युवती की पहचान कोमल शर्मा के तौर पर की है। वह चेक शर्ट पहनी हुई, हल्का ब्लू स्कार्फ लगाए हुए और हाथों में लाठी लिए हुई नजर आयी थी।
पुलिस ने बताया कि दौलत राम कॉलेज की छात्रा कोमल शर्मा को भी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है। उसका फोन शनिवार रात से ही स्विच ऑफ है।