दिल्ली पुलिस ड्रेस कोड पर सख्त, सादे कपड़ों में ड्यूटी पर रहने के दौरान फॉर्मल कपड़े पहनने की हिदायत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2019 11:06 AM2019-07-20T11:06:37+5:302019-07-20T11:08:47+5:30

ड्यूटी में सादे कपड़ों में रहने के दौरान पुरुष स्टाफ को फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर में ऑफिस आना होगा। वहीं, महिलाएं साड़ी, सलवार सूट, शर्ट-ट्राउजर पहनकर ऑफिस आ सकती हैं।

Delhi police directed all male and female staff to come office in formal dresses | दिल्ली पुलिस ड्रेस कोड पर सख्त, सादे कपड़ों में ड्यूटी पर रहने के दौरान फॉर्मल कपड़े पहनने की हिदायत

दिल्ली पुलिस ड्रेस कोड पर सख्त, सादे कपड़ों में ड्यूटी पर रहने के दौरान फॉर्मल कपड़े पहनने की हिदायत

Highlightsसादे कपड़ों में ड्यूटी के दौरान महिलाओं को साड़ी, सलवार सूट या शर्ट-ट्राउजर में आना होगा ऑफिसपुरुष स्टाफ के टी-शर्ट, जींस आदि पहनने की भी मनाही, शर्ट और ट्राउजर में आना होगा ऑफिस

दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी अनंत मित्तल ने महिला और पुरुष स्टाफ के ड्रेस कोड को लेकर सख्त हिदायत जारी की है। इसके मुताबिक सादे कपड़ों में ड्यूटी पर रहने के दौरान दिल्ली पुलिस के स्टाफ को फॉर्मल कपड़े ही पहनने होंगे। इसके अनुसार पुरुष जींस, टी-शर्ट या महिलाएं टॉप-जींस आदि नहीं पहन सकतीं।

पुरुष स्टाफ को फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर में ऑफिस आना होगा। वहीं, महिलाएं साड़ी, सलवार सूट, शर्ट-ट्राउजर पहनकर ऑफिस आ सकती हैं। साथ ही स्पोर्ट्स शूज, लो-वेस्ट ट्राउजर्स पहन कर ऑफिस आने की भी मनाही है।  अगर कोई स्टाफ ड्रेस कोड के नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। ड्यूटी पर होने के समय इस नियम का पालन सभी पुलिस स्टाफ को करना होगा।

Web Title: Delhi police directed all male and female staff to come office in formal dresses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली