दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने रात्रिकर्फ्यू की समीक्षा के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया

By भाषा | Updated: April 14, 2021 21:59 IST2021-04-14T21:59:45+5:302021-04-14T21:59:45+5:30

Delhi Police Commissioner visits various areas to review the nightly curfew | दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने रात्रिकर्फ्यू की समीक्षा के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया

दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने रात्रिकर्फ्यू की समीक्षा के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने शहर में लगाये गये रात्रिकर्फ्यू की समीक्षा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंगलवार रात को दौरे के दौरान श्रीवास्तव ने बाजारों , धार्मिक स्थलों, जरूरी वाहनों की आवाजाही आदि का मुआयना किया।

पुलिस प्रमुख ने क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ संवाद किया एवं उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल को लागू करने के साथ ही अपनी सुरक्षा पर ध्यान की सलाह दी।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि वह उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है एवं उसने रात्रि कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन करने को लेकर बुधवार तक 18329 लोगों के विरूद्ध एहतियाती कार्रवाई के अलावा कुल 2044 मामले भादंसं एवं अन्य कानूनों के तहत दर्ज किये।

उसने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर 10 मार्च से अबतक 42,577 पर जुर्माना लगाया गया है।

बयान के अनुसार आयुक्त ने खान मार्केट, निजामुद्दीन, लाजपत नगर, कालकाजी, हौजखास, एम्स के समीप अरविंदो मार्ग चौकी , राजौरी गार्डन, जखीरा फ्लाईओवर, झंडेवालान मंदिर, पहाड़गंज मार्केट, दिल्ली गेट और तुर्कमान गेट क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए शहर में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का रात्रिकर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police Commissioner visits various areas to review the nightly curfew

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे