दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जाली नोट के रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया

By भाषा | Updated: August 22, 2021 20:40 IST2021-08-22T20:40:25+5:302021-08-22T20:40:25+5:30

Delhi Police claims to have busted counterfeit currency racket by arresting two people | दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जाली नोट के रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया

दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जाली नोट के रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने जाली नोट चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर दुबई से चलाए जा रहे भारतीय मुद्रा के जाली नोटों के रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दुबई में बैठे लोगों के इशारे पर दिल्ली-एनसीआर में जाली नोट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद जाकिर और कमरे आलम के रूप में हुई है। मोहम्मद जाकिर को पिछले सप्ताह दिल्ली के सराय काले खां से गिरफ्तार कर उसके पास से चार लाख रुपये कीमत के जाली नोट बरामद किए गए। उसके सहयोगी कमरे आलम को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए जाली नोट 100 और 200 रुपये के नोटों में थे। विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से सूत्रों से लगातार सूचना मिल रही थी कि दुबई में रहने वाले शारिक ऊर्फ साटा द्वारा भारतीय मुद्रा के जाली नोटों का सिंडिकेट चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘शारिक दिल्ली-एनसीआर में भारी मात्रा में जाली नोटों के चलन में शामिल है। लेकिन हमारी टीम ने सर्विलांस और ट्रैकिंग की मदद से पता लगाया कि जाली नोटों का यह रैकेट दुबई के शारिक के इशारे पर दिल्ली-एनसीआर में मोहम्मद जाकिर और आलम की मदद से चलाया जा रहा है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हमारी टीम को 20 अगस्त को सूचना मिली कि सराय काले खां के पास जाली नोटों की डिलिवरी होनी है। जाल बिछाकर देर शाम दिल्ली-एनसीआर में जाली नोटों की आपूर्ति करने वाले मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार कर उसके पास से चार लाख के जाली नोट बरामद किए गए।’’ उन्होंने बताया कि बाद में जाकिर के सहयोगी कमरे आलम को उत्तर प्रदेश के संभल से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ में पता चला है कि दुबई के शारिक द्वारा चलाए जा रहे इस रैकेट के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। शारिक साटा गिरोह का सरगना है, जो दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों से लक्जरी कारें चुराते हैं। वह वाहन चोरी, डकैती, लूट सहित 50 से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police claims to have busted counterfeit currency racket by arresting two people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे