दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध आग्नेयास्त्रों के गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 26, 2021 21:01 IST2021-10-26T21:01:21+5:302021-10-26T21:01:21+5:30

Delhi Police busts interstate illegal firearms gang, two arrested | दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध आग्नेयास्त्रों के गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध आग्नेयास्त्रों के गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने दो लोगों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान शाकिर (28) और जुनैद खान (21) के रूप में की गयी है, दोनों ही हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले हैं। इन्हें सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के मुताबिक ये दोनों मध्य प्रदेश में खरगोन जिले में हथियार निर्माताओं सह आपूर्तिकर्ताओं से आग्नेयास्त्रों और गोला-बारूद की खरीद करते थे और पिछले तीन वर्षों से दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अपराधियों को इनकी आपूर्ति करने का काम कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पिछले तीन वर्षों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में 400 से अधिक आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति की है।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) जसमीत सिंह ने कहा, ''हमारी टीम को दिल्ली एनसीआर में एक ऐसे गिरोह द्वारा आग्नेयास्त्रों की तस्करी के बारे में जानकारी थी, जिसे शाकिर मेवात में रहकर अन्य लोगों के साथ मिलकर चला रहा है।''

पुलिस उपायुक्त ने कहा, '' खुफिया जानकारी और निगरानी के आधार पर गिरोह के सदस्यों की पहचान की गई और सोमवार को पुलिस उपनिरीक्षक देवेंद्र भाटी को एक सूचना मिली कि शाम को सूरजकुंड टर्निंग एमबी रोड के पास अपने सहयोगी जुनैद खान को आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद पहुंचाने के लिए शाकिर आएगा।''

पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police busts interstate illegal firearms gang, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे