दिल्ली पुलिस ने अदालत को शराब की दुकान को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया

By भाषा | Updated: December 27, 2021 12:44 IST2021-12-27T12:44:11+5:302021-12-27T12:44:11+5:30

Delhi Police assures the court of security for the liquor shop | दिल्ली पुलिस ने अदालत को शराब की दुकान को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया

दिल्ली पुलिस ने अदालत को शराब की दुकान को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय को आश्वासन दिया है कि एक शराब विक्रेता और उसके कर्मचारियों को दुकान में प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए उचित सुरक्षा प्रदान की जाएगी और दुकान के संचालन में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

पुलिस ने शराब विक्रेता की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह कहा। याचिका में विक्रेता ने अनुरोध किया था कि दुकान के बाहर अवैध रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों और दुकान में तोड़फोड़ करने वालों से सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए जाएं।

पुलिस के रुख का संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने यह कहते हुए याचिका का निस्तारण कर दिया कि किसी और आदेश की याचना नहीं की गई है। अदालत ने कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि यह आदेश याचिकाकर्ता के पक्ष में शराब बेचने के लाइसेंस की वैधता जारी रखने तक रहेगा।”

दिल्ली पुलिस और प्रदेश की ओर से पेश हुए दिल्ली सरकार के स्थायी वकील संतोष कुमार त्रिपाठी और वकील अरुण पंवार ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के संबंधित थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि याचिकाकर्ता और उसके कर्मचारियों को दुकान में प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए उचित सुरक्षा दी जाए।

शाहदरा के अशोक नगर स्थित शराब की दुकान चलाने वाले याचिकाकर्ता ‘यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स’ ने कहा कि उसके पास शराब बेचने का वैध लाइसेंस है और उसे उचित सुरक्षा की दरकार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police assures the court of security for the liquor shop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे