दिल्ली पुलिस ने नेकां नेता की हत्या की जांच के सिलसिले में एक और को गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: September 15, 2021 10:29 PM2021-09-15T22:29:49+5:302021-09-15T22:29:49+5:30

Delhi Police arrests one more in connection with NC leader's murder probe | दिल्ली पुलिस ने नेकां नेता की हत्या की जांच के सिलसिले में एक और को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने नेकां नेता की हत्या की जांच के सिलसिले में एक और को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 15 सितंबर दिल्ली पुलिस ने नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता त्रिलोचन वजीर की हत्या की जांच के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को जम्मू के बलवीर सिंह उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया था और उसे राष्ट्रीय राजधानी लाया गया है। उससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसने राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू गंजा (35) को जम्मू से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि दोनों को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक सिंह (बिल्ला) ने शुरू में सात सालों तक जम्मू बागवानी विभाग में काम किया था। सिंह तीन सितंबर को आया था और उसके अगले दिन जम्मू लौट गया।

पुलिस का कहना है कि जब हत्या की गयी तब फ्लैट में चौधरी मौजूद था। वह मुंबई में कैब ड्राइवर है।

पुलिस के मुताबिक मोती नगर में वजीर का क्षतविक्षत शव दो सितंबर को एक फ्लैट के वाशरूम में मिला था। यह फ्लैट वजीर की जान-पहचान वाले व्यक्ति हरप्रीत सिंह ने किराये पर ले रखा था और हरप्रीत सिंह अमृतसर का रहने वाला है।

वजीर दो सितंबर को दिल्ली पहुंचे था और वह हरप्रीत सिंह एवं उसके दोस्त हरमीत सिंह के साथ बसईदारापुर के इस फ्लैट में ठहरे थे। हरप्रीत सिंह और हरमीत सिंह फरार हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि 1983 में जम्मू में तिहरा हत्याकांड हुआ था और हरप्रीत के मामा कुलदीप उर्फ पप्पी की हत्या कर दी गयी थी। उस हत्याकांड में वजीर की गिरफ्तारी हुई थी और वह करीब साढे तीन साल जेल में रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि वजीर की हत्या का संबंध कहीं उस कांड से तो नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police arrests one more in connection with NC leader's murder probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे