प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो का सफर, लोगों से की बातचीत, महिलाओं ने ली सेल्फी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: April 13, 2018 06:16 PM2018-04-13T18:16:01+5:302018-04-13T18:31:01+5:30

पीएम मोदी जब अचानक मेट्रो में पहुंचे तो पहले से सफर कर रहे लोग उन्हें देख आश्चर्यचकित हो गए। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी ली। 

Delhi: PM Modi clicks selfies with metro commuters, will dedicate Dr. Ambedkar National Memorial to the nation | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो का सफर, लोगों से की बातचीत, महिलाओं ने ली सेल्फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो का सफर, लोगों से की बातचीत, महिलाओं ने ली सेल्फी

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो से सफर किया। पीएम मोदी ने लोक कल्यान मार्ग से अलीपुल मेट्रो स्टेशन तक सफर किया। इस दौरान मेट्रो स्टेशन और मेट्रो टैन में मौजूद कुछ लोगों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली। पीएम मोदी शुक्रवार को डॉक्टर आंबेडकर नेशनल मेमोरियल को देश को समर्पित करेंगे। 

पीएम मोदी जब अचानक मेट्रो में पहुंचे तो पहले से सफर कर रहे लोग उन्हें देख आश्चर्यचकित हो गए। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी ली।  


 


संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अलीपुर रोड स्थित डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक को देश को समर्पित किया। इस स्मारक की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 21 मार्च 2016 को रखी थी।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद डॉ. आंबेडकर दिल्ली विधानसभा के नजदीक सिरोही के महाराज के इस घर में रहने लगे थे। जहां 6 दिसंबर 1956 को वह महापरिनिर्वाण को प्राप्त हुए थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दो दिसंबर 2003 को इसे राष्ट्र को समर्पित किया था।

Web Title: Delhi: PM Modi clicks selfies with metro commuters, will dedicate Dr. Ambedkar National Memorial to the nation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे