पीएम मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्रियों ने गलवान घाटी में जान गंवाने वाले जवानों को दी श्रद्धांजलि, पीएम ने कहा- सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे

By सुमित राय | Published: June 17, 2020 03:43 PM2020-06-17T15:43:33+5:302020-06-17T16:04:52+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में भारत-चीन सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प पर कहा कि हमने कोशिश की कि मतभेद विवादों के आड़े ना आएं। चीन से लगी सीमा पर हमारे सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

Delhi: PM Modi, Amit Shah and the chief ministers observe two-minute silence as a tribute to the soldiers who lost their lives in Galwan Valley clash | पीएम मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्रियों ने गलवान घाटी में जान गंवाने वाले जवानों को दी श्रद्धांजलि, पीएम ने कहा- सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे

पीएम मोदी के साथ अमित शाह और 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने कहा कि चीन से लगी सीमा पर हमारे सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।पीएम मोदी ने कहा कि हमने कोशिश की कि मतभेद विवादों के आड़े ना आएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अ​मित शाह और 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री ने गलवान घाटी में जान गंवाने वाले जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि हमने कोशिश की कि मतभेद विवादों के आड़े ना आएं। चीन से लगी सीमा पर हमारे सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

मुख्यमंत्रियों के साथ डिजिटल बैठक में पीएम मोदी ने कहा, "मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता। भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है।"

 

पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमने हमेशा ही प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बनें। हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं। लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं। जब भी समय आया है हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है।"

पीएम मोदी के साथ 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। (फोटो सोर्स- एएनआई)
पीएम मोदी के साथ 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। (फोटो सोर्स- एएनआई)

बता दें कि सोमवार को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ खूनी झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना ने बताया है कि शहीद हुए जवानों में 15 जवान बिहार रेजिमेंट से थे। इसके अलावा पंजाब रेजिमेंड के 3, 81 एमपीएससी रेजिमेंट और 81 फील्ड रेजिमेंट के एक-एक जवान शहीद हुए हैं। इस खूनी झड़प पर घायल चार भारतीय जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Web Title: Delhi: PM Modi, Amit Shah and the chief ministers observe two-minute silence as a tribute to the soldiers who lost their lives in Galwan Valley clash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे