श्रीलंका: आतंकी हमलों के बाद कवरेज के लिए गया भारतीय फोटो पत्रकार गिरफ्तार, ये है वजह

By भाषा | Updated: May 3, 2019 15:53 IST2019-05-03T15:53:07+5:302019-05-03T15:53:07+5:30

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्दीकी को नेगाम्बो की अदालत ने 15 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है।

delhi photo jounalist Danish Siddiqui covering sri lanka blast arraested for trespassing | श्रीलंका: आतंकी हमलों के बाद कवरेज के लिए गया भारतीय फोटो पत्रकार गिरफ्तार, ये है वजह

सिद्दीकी अहमद दानिश (फोटो- ट्विटर)

श्रीलंका में पुलिस ने भारत में रहने वाले एक फोटो पत्रकार को स्कूल में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह पत्रकार यहां ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की घटना की कवरेज के लिए आया था।

पुलिस ने बताया कि नयी दिल्ली से रायटर संवाद समिति के लिए काम करने वाले सिद्दीकी अहमद दानिश को कथित तौर पर नेगोम्बो के एक स्कूल में जबर्दस्ती घुसने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलित्जर अवॉर्ड विजेता सिद्दीकी स्कूल प्रशासन से बात करना चाहते थे। वह दरअसल, बम धमाको में मारे गये एक छात्र के संबंध में कुछ जानकारी लेना चाहते थे। इस छात्र की मौत सेंट सेबास्टियन चर्च में हुए धमाके में हुई थी। 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्दीकी को नेगाम्बो की अदालत ने 15 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि श्रीलंका में इन आतंकी हमलों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 लोग घायल हुये थे।

Web Title: delhi photo jounalist Danish Siddiqui covering sri lanka blast arraested for trespassing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे