दिल्ली : बलात्कार, आपराधिक धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 11, 2021 03:21 PM2021-01-11T15:21:51+5:302021-01-11T15:21:51+5:30

Delhi: Person arrested for rape, criminal intimidation | दिल्ली : बलात्कार, आपराधिक धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली : बलात्कार, आपराधिक धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 जनवरी दक्षिण दिल्ली के आया नगर में शादी का झांसा देकर महिला से बलात्कार करने के आरोप में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी।

उन्होंने बताया कि घिटोरनी गांव का रहने वाला आरोपी दिल्ली में एक सरकारी संस्थान में चपरासी है।

उन्होंने कहा कि 35 वर्षीय महिला ने नौ जनवरी को पुलिस में मामला दर्ज कराया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लिखित शिकायत में उसने कहा कि 2015 में उसके पति की मौत हो गई जिसके बाद वह आरोपी के संपर्क में आई। उसने उससे कथित तौर पर कहा कि उसका भी तलाक हो चुका है और महिला से विवाह करने का वादा कर आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए।

महिला को जब पता चला कि वह शादीशुदा है और अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ रहता है तो उसने इस बारे में उससे पूछा। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने उसे कथित तौर पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत उस पर फतेहपुर बेरी थाने में मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खुद को तलाकशुदा बताकर शादी के बहाने महिला से शारीरिक संबंध बनाए।

उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Person arrested for rape, criminal intimidation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे