दिल्ली से कारतूस लेकर अमेरिका जा रहा था यात्री, सीआईएसएफ जवानों ने दबोचा

By भाषा | Updated: October 30, 2019 20:59 IST2019-10-30T20:59:13+5:302019-10-30T20:59:13+5:30

अमेरिका जा रहे एक यात्री को सीआईएसएफ के जवानों ने आठ कारतूस के साथ बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Delhi: Passenger going to America arrested with eight cartridges | दिल्ली से कारतूस लेकर अमेरिका जा रहा था यात्री, सीआईएसएफ जवानों ने दबोचा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsव्यक्ति यहां से सैन फ्रांसिस्को जाने वाला था। अधिकारी ने बताया कि यात्री को विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।व्यक्ति ने कारतूस रखने के पीछे कोई भी दस्तावेज मुहैया नहीं कराया। भारतीय उड्डयन कानून के तहत हवाईअड्डा टर्मिनल क्षेत्र में हथियार प्रतिंबंधित है।

अमेरिका जा रहे एक यात्री को सीआईएसएफ के जवानों ने आठ कारतूस के साथ बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरारष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) के टर्मिनल तीन पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी ने संबंधित व्यक्ति के थैले की जांच के दौरान आठ कारतूस बरामद किए।

व्यक्ति यहां से सैन फ्रांसिस्को जाने वाला था। अधिकारी ने बताया कि यात्री को विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

व्यक्ति ने कारतूस रखने के पीछे कोई भी दस्तावेज मुहैया नहीं कराया। भारतीय उड्डयन कानून के तहत हवाईअड्डा टर्मिनल क्षेत्र में हथियार प्रतिंबंधित है।

Web Title: Delhi: Passenger going to America arrested with eight cartridges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे