Delhi Nursery Admission 2022: निजी स्कूलों ने नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी की, 22-28 फरवरी के बीच ले सकते हैं दाखिला

By भाषा | Published: February 21, 2022 08:24 PM2022-02-21T20:24:07+5:302022-02-21T20:26:32+5:30

Delhi Nursery Admission 2022: सूची जारी होने से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। स्कूलों ने प्वाइंट आधारित मानदंड का इस्तेमाल करते हुए चार फरवरी को पहली सूची जारी की थी।

Delhi Nursery Admission 2022 Private schools release second list admission entry-level classes February 22 to 28 | Delhi Nursery Admission 2022: निजी स्कूलों ने नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी की, 22-28 फरवरी के बीच ले सकते हैं दाखिला

निजी स्कूल, प्री स्कूल, प्री प्राइमरी व पहली कक्षा में 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमज़ोर तबके या वंचित समूह और दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। (file photo)

Highlights 22 से 28 फरवरी के बीच दाखिला ले सकते हैं।जरूरत पड़ी तो उसे 15 मार्च को जारी किया जाएगा।दाखिले की समूची प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली के निजी स्कूलों ने नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए सोमवार को दूसरी सूची जारी कर दी। राष्ट्रीय राजधानी के 1800 से ज्यादा स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया पिछले साल 15 दिसंबर को शुरू हुई थी।

सूची जारी होने से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। स्कूलों ने प्वाइंट आधारित मानदंड का इस्तेमाल करते हुए चार फरवरी को पहली सूची जारी की थी। शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिन बच्चों का दूसरी सूची में नाम आया है, वे 22 से 28 फरवरी के बीच दाखिला ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी गैर सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को निर्देशित किया गया था कि वे दाखिले का एक ऐसा मानदंड अपनाएं जो निष्पक्ष, अच्छी तरह से परिभाषित, सामान, गैर भेदभावकारी और पारदर्शी हो। अधिकारी ने बताया, “इसके बाद अगर कोई सूची जारी करने की जरूरत पड़ी तो उसे 15 मार्च को जारी किया जाएगा।

दाखिले की समूची प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।” नियमों के मुताबिक, सभी गैर सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त निजी स्कूल, प्री स्कूल, प्री प्राइमरी व पहली कक्षा में 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमज़ोर तबके या वंचित समूह और दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में संबंधित उप निदेशक (जिला) की अध्यक्षता में प्रत्येक जिले में एक निगरानी समिति का गठन किया गया है।

Web Title: Delhi Nursery Admission 2022 Private schools release second list admission entry-level classes February 22 to 28

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे