लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में होगा 'खेला'? अरविंद केजरीवाल के घर बैठक से पहले 'आप' के कई विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं

By विनीत कुमार | Updated: August 25, 2022 12:02 IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों की आज अहम बैठक से पहले ऐसी खबरें आ रही हैं कि उसके कई एमएलए पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। इससे पहले कल आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर उसके कुछ विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश के आरोप लगाए थे।

Open in App
ठळक मुद्दे'आप' के कई विधायकों के पार्टी के संपर्क में नहीं होने की खबर, सूत्रों के हवाले से आई जानकारी।अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज विधायकों की बैठक, कल विधानसभा का विशेष सत्र भी होगा आयोजित।'आप' के विधायकों की बैठक आज दिन में 11 बजे है, सभी विधायकों को बुलाया गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की 'आम आदमी पार्टी' की सरकार पर क्या कोई खतरा मंडरा रहा है? इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक से पहले उसके कुछ विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। 

'आप' आरोप लगाती रही है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने के लिए उसके विधायकों को लालच और धमकी दे रही है। कुछ आप विधायकों के पार्टी के संपर्क में नहीं होने की खबर कल के उस आरोप के बाद आई है जिसमें पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के लिए विधायकों को कथित रूप से 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश की बात कही थी।

बता दें कि आप के विधायकों की बैठक आज दिन में 11 बजे है। सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया है। कुल 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं। इसके अलावा शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। यह सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान और भाजपा पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को लुभाने के आरोपों के बीच होने जा रहा है।

आप के भाजपा पर गंभीर आरोप

इससे पहले बुधवार को 'आप' ने दावा किया कि भाजपा ने उसके चार विधायकों से संपर्क कर पाला बदलने के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये की पेशकश की है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विधायकों- अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार से भाजपा के नेताओं ने संपर्क किया है।

सिंह ने दावा किया, 'उन्हें (चार विधायकों को) पेशकश की गई है कि अगर वे भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और अगर वे अपने साथ अन्य विधायकों को लेकर आते हैं तो उन्हें 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।'

संजय सिंह ने सीधे-सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह किसी भी तरह से आप विधायकों को भाजपा में लाने और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मोदी जी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, अपने लोगों को भेजकर उन्हें (विधायकों को) पैसे देने की पेशकश कराकर और पाला नहीं बदलने पर परिणाम भुगतने की धमकी देकर ‘आप’ विधायकों को पार्टी से तोड़ने और दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं।'

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :आम आदमी पार्टीअरविंद केजरीवालभारतीय जनता पार्टीदिल्ली समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

क्राइम अलर्टDelhi Murder: पंजाबी बाग में प्रेम का खूनी खेल, प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी मारी गोली

क्राइम अलर्टDelhi: काम से घर लौट रहा था शख्स, अज्ञात हमलावर ने चाकू से किया हमला; मौत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत