Delhi-NCR Weather: मार्च में क्यों सितम ढा रही सर्द हवाएं? कब तक रहेगा ऐसा हाल? जानें क्या कह रहा IMD

By अंजली चौहान | Updated: March 6, 2025 07:21 IST2025-03-06T07:15:46+5:302025-03-06T07:21:02+5:30

Delhi-NCR Weather: आने वाले दिन गर्म होंगे मार्च आमतौर पर गर्मियों की शुरुआत का संकेत देता है, और मौसम अधिकारियों का अनुमान है कि इस साल तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।

Delhi-NCR Weather Why are cold winds causing havoc in March How long will this situation continue Know what IMD is saying | Delhi-NCR Weather: मार्च में क्यों सितम ढा रही सर्द हवाएं? कब तक रहेगा ऐसा हाल? जानें क्या कह रहा IMD

Delhi-NCR Weather: मार्च में क्यों सितम ढा रही सर्द हवाएं? कब तक रहेगा ऐसा हाल? जानें क्या कह रहा IMD

Delhi-NCR Weather: फरवरी के महीने में तापमान बढ़ने के बाद दिल्लीवालों ने अपने गर्म कपड़े पैक कर दिए थे। मगर मार्च का महीना शुरू होते ही मौसम ने कुछ और ही रंग दिखाने शुरू कर दिए है। मार्च की शुरुआत के साथ ही सर्द हवा, बारिश के कारण तापमान गिरने लगा है जिससे सर्द हवाएं चल रही है। ऐसे में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में एक बार फिर लोग गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो गए हैं। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के कारण अचानक ठंड बढ़ गई है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है।

हालांकि, मार्च का महीना आमतौर पर सर्दी खत्म होने का संकेत देता है लेकिन इस बार कुछ और ही हो रहा है। 

गौरतलब है कि पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाएँ अचानक ठंड लाती हैं। तापमान में अचानक गिरावट पश्चिम से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण है। ये हवाएँ हिमालय से बर्फीली हवाएँ लेकर आ रही हैं, जहाँ हाल ही में भारी बर्फबारी हुई है। नतीजतन, दिल्ली में बेमौसम ठंड ने अपनी पकड़ बना ली है, जिसके 6 मार्च तक बने रहने की उम्मीद है, उसके बाद तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा।

 दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के निवासियों ने तापमान में अप्रत्याशित गिरावट महसूस की है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड से कुछ राहत मिलेगी. स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है, जिसके बाद मौसम शुष्क होने का अनुमान है।

इस बीच, बुधवार को पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, लक्षद्वीप और केरल के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

राजस्थान में अगले दो दिनों में तापमान धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है। कोंकण और गोवा क्षेत्रों के साथ-साथ तटीय कर्नाटक में क्रमशः 4 और 6 मार्च और 4 और 7 मार्च के बीच गर्म और आर्द्र स्थिति का अनुभव होने की संभावना है।

बिहार में इस समय तेज़ हवाओं के कारण हल्की ठंड का अनुभव हो रहा है, आने वाले दिनों में हवा की गति लगातार बनी रहने की उम्मीद है, संभवतः दोपहर में हवा की गति बढ़ सकती है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, आने वाले दिनों में दिन और रात दोनों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, सतही हवा की गति में वृद्धि के कारण येलो अलर्ट जारी किया जा सकता है।

Web Title: Delhi-NCR Weather Why are cold winds causing havoc in March How long will this situation continue Know what IMD is saying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे