दिल्ली: थैले में थे 10 लाख रुपये, शख्स ने दिवाली की मिठाई समझकर सफाई कर्मचारी को दे दिया, जानिए फिर क्या हुआ

By विनीत कुमार | Updated: November 18, 2020 16:40 IST2020-11-18T16:28:48+5:302020-11-18T16:40:07+5:30

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की एक महिला सफाई कर्मचारी ने उसे गलती से मिले 10 लाख रुपये लौटाते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मामला दिल्ली के कांति नगर वार्ड का है। सभी इस महिला कर्मचारी की तारीफ कर रहे हैं।

Delhi ncr news edmc mcd sweeper got 10 lakhs on Diwali sweets bag that she returned latter to old man | दिल्ली: थैले में थे 10 लाख रुपये, शख्स ने दिवाली की मिठाई समझकर सफाई कर्मचारी को दे दिया, जानिए फिर क्या हुआ

महिला सफाई कर्मचारी ने 10 लाख रुपये लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsपूर्वी दिल्ली नगर निगम के कांति नगर वार्ड में एक महिला सफाई कर्मचारी ने पेश की ईमानदारी की मिसालएक बुजुर्ग ने गलती से उन्हें मिठाई समझ 10 लाख रुपयों का थैला दे दिया था, महिला कर्मचारी ने सभी पैसे लौटा दिए

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कांति नगर वार्ड में एक महिला सफाई कर्मचारी रोशनी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दिवाली के मौके पर एक बुजुर्ग ने उन्हें मिठाई की जगह गलती से नोटों से भरी थैली दे दी थी। रोशनी जब घर लौटी तो थैले को खोलकर देखा। उसमें मिठाई की जगह करीब 10 लाख रुपये रखे थे। 

रोशनी ने इस बात की सूचना वार्ड के सफाई अधीक्षक को दी। सफाई अधीक्षक और रोशनी इसके बाद पार्षद कंचन महेश्वरी के कार्यालय में पहुंच गए। यहां पता लगाकर उन बुजुर्ग सोनू नंदा को बुलाया गया और उन्हें सभी पैसे लौटा दिए गए।

इस मौके पर कंचन महेश्वरी ने रोशनी की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही कई बार नगर निगम पर भ्रष्टाचार आदि के आरोप लगते हैं लेकिन रोशनी ने दिखा दिया कि कई ईमानदार लोग भी आज के दौर में हैं। अपनी रकम पाकर सोनू नंदा काफी खुश हुए और उन्होंने रोशनी को 2100 रुपये का इनाम अपनी तरफ से दिया।

सोनू नंदा ने बताया कि उन्होंने मिठाई समझकर थैला रोशनी को दे दिया था। जब उनके बेटे ने थैले को खोजना शुरू किया तो उन्हें पता चला कि जो थैला वे मिठाई का समझकर रोशनी को दे आए हैं, उसी में रुपये थे। रोशनी से संपर्क साधने का कोई जरिया नजर नहीं आ रहा था, इसलिए पूरा परिवार परेशान हो गया। 

इस बीच पार्षद कार्यालय से उनके पास फोन आया और वे अपने बेटे के साथ वहां पहुंच गए। अपनी रकम वापस पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं रोशनी ने कहा कि भले ही उनके परिवार में दिक्कतें है लेकिन उन्हें एक पल भी ऐसा नहीं लगा कि वे पैसे रख लें। 

रोशनी बताती हैं कि उन्हें ऐसा लगा कि शायद इस पैसे की ज्यादा जरूरत उन बुजुर्ग को है। इसलिए उन्होंने उसे वापस करने का इरादा किया। जाहिर है रोशनी ने जो किया वो अच्छे-अच्छों के लिए करना आसान नहीं होता है।

Web Title: Delhi ncr news edmc mcd sweeper got 10 lakhs on Diwali sweets bag that she returned latter to old man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे