नेशनल हेरल्ड मामलाः ईडी ने कार्यालय को सील किया, एजेंसी ने कहा- अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोले, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 3, 2022 18:54 IST2022-08-03T17:49:47+5:302022-08-03T18:54:09+5:30

नेशनल हेरल्ड का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा किया जाता है और इसकी मूल कंपनी ‘यंग इंडियन’ है। संघीय एजेंसी के अधिकारियों ने मध्य दिल्ली में आईटीओ पर बहादुर शाह जफर मार्ग पर ‘हेरल्ड हाउस’ में स्थित नेशनल हेरल्ड के कार्यालय पर छापा मारा।

Delhi National Herald office Enforcement Directorate seals sonia rahul gandhi premises not be opened without prior permission from agency | नेशनल हेरल्ड मामलाः ईडी ने कार्यालय को सील किया, एजेंसी ने कहा- अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोले, जानें सबकुछ

‘नेशनल हेरल्ड’ समाचार पत्र के मुख्यालय और 11 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। (file photo)

Highlightsकार्यालय ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ के नाम पर पंजीकृत है। एजेएल को 2001-02 और 2010-11 के बीच 90 करोड़ रुपये का ऋण दिया था।एजेएल के शेयर यंग इंडियन को आवंटित किए गए थे।

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ने कड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने नेशनल हेरल्ड कार्यालय को सील करते हुए निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए। इस बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात दिया गया है।

दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हुई है। पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। ईडी ने धनशोधन मामले की जांच के तहत कांग्रेस के स्वामित्व वाले ‘नेशनल हेरल्ड’ समाचार पत्र के मुख्यालय और 11 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। 

छापेमारी कांग्रेस अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी से पूछताछ के एक सप्ताह बाद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत छापे मारे जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाने के लिए अतिरिक्त सबूत एकत्र किए जा सकें कि धन का लेन-देन किसके बीच हुआ।

मामले में विभिन्न लोगों से हालिया पूछताछ के बाद ईडी को मिले नए सबूतों के मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसी ने यहां अपने मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके सांसद बेटे राहुल से पूछताछ के बाद यह छापेमारी की है।

सोनिया गांधी से जहां पिछले महीने तीन चरणों में 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी, वहीं जून में राहुल गांधी से ईडी ने पांच दिन तक, विभिन्न अंतराल पर, 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। ईडी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी अप्रैल में पूछताछ की थी।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Delhi National Herald office Enforcement Directorate seals sonia rahul gandhi premises not be opened without prior permission from agency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे