Delhi Rains Updates: दिल्ली में आफत की बारिश, नबी करीम इलाके में दीवार धराशाही; 1 की मौत 2 घायल
By अंजली चौहान | Updated: September 13, 2024 09:43 IST2024-09-13T09:40:47+5:302024-09-13T09:43:07+5:30
Delhi Rains LIVE Updates: दिल्ली के नबी करीम इलाके में घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत, 2 घायल....

Delhi Rains Updates: दिल्ली में आफत की बारिश, नबी करीम इलाके में दीवार धराशाही; 1 की मौत 2 घायल
Delhi Rains LIVE Updates: देश की राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर बरस रही है। देर रात से हो रही बारिश शुक्रवार 13 सितंबर को भी जारी है और आज भी दिनभर इसका असर रहने वाला है। इस बीच, मध्य दिल्ली के नबी करीब इलाके में बारिश के कारण एक बाउंड्री वॉल गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। दर्दनाक मौत वाले शख्स की पहचान रहमत के रूप में हुई है जो 35 वर्ष का है और वह उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था और ई-रिक्शा चालक था।
दिल्ली पुलिस और राहत बचाव टीम घटना की सूचना मिलते फौरन वहां पहुंची और रेस्क्यू के काम में जुट गई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने सूचना दी कि मलबे को हटाने का काम जारी है जिसमें से दो लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं, अन्य शख्स की दुखद मौत हो गई।
#UPDATE | Delhi: One person died and two were injured when a boundary wall collapsed in the Nabi Karim area at around 6.45 am today. The deceased is identified as Rehmat, aged 35 years belonged to Uttar Pradesh's Hardoi and was an e-rickshaw driver. The debris is being removed… https://t.co/pk10LqKsQh
— ANI (@ANI) September 13, 2024
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में सुबह सात बजे फोन आया और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन कुछ लोगों के दीवार के मलबे में फंसे होने की आशंका है। दमकल अधिकारी, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर हैं। अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
इस बीच, आईएमडी ने कहा कि दबाव शुक्रवार दोपहर तक कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल जाएगा। आईएमडी ने कहा कि मध्य उत्तर प्रदेश पर बना दबाव पिछले छह घंटों में छह किमी प्रति घंटे की औसत गति से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इसके अगले 12 घंटों के दौरान उत्तर पूर्व की ओर बढ़ना जारी रखने और धीरे-धीरे कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदलने की संभावना है।