दिल्ली: मुंडका के निवासियों ने बेहतर सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: September 20, 2021 12:53 IST2021-09-20T12:53:33+5:302021-09-20T12:53:33+5:30

Delhi: Mundka residents protest demanding better road | दिल्ली: मुंडका के निवासियों ने बेहतर सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

दिल्ली: मुंडका के निवासियों ने बेहतर सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, 20 सितंबर मुंडका के कई गांवों के निवासियों ने इलाके में बेहतर सड़कों की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न गांवों के करीब 70 लोगों ने रोहतक रोड के एक हिस्से को जाम कर दिया जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

समूह ने दावा किया कि इलाके की कई सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं और खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण हर बार बारिश होने पर कई दिनों तक पानी भर जाता है।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण सड़कों की स्थिति और खराब हो गई है।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों का समूह संबंधित सरकारी एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है और बेहतर सड़कों की मांग कर रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "करीब 70 लोग आंदोलन का हिस्सा हैं। उन्होंने रोहतक रोड पर कैरिजवे के एक हिस्से को जाम कर दिया है जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। हम ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं और मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "मानसून के दौरान, सड़कों पर जलभराव हो जाता है और उनकी हालत खराब हो जाती है। ग्रामीणों ने संबंधित सरकारी एजेंसियों को मौजूदा स्थिति के बारे में लिखा है। हाल ही में, हमने ग्रामीणों और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Mundka residents protest demanding better road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे