दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवेः बिहार एसओजी की गाड़ी पलटी, हादसे में सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी और कांस्टेबल विकास कुमार की जान गई, 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
By मुकेश मिश्रा | Updated: May 28, 2025 17:21 IST2025-05-28T16:42:54+5:302025-05-28T17:21:41+5:30
Delhi-Mumbai Expressway: हादसे में घायल चार पुलिसकर्मियों सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कांस्टेबल जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार शामिल हैं।

file photo
रतलामः दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर एक दुखद सड़क हादसे में बिहार पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के दो जवानों की मौत हो गई। औद्योगिक थाना क्षेत्र में घटित इस हादसे में सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी और कांस्टेबल विकास कुमार की जान चली गई, जबकि चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बिहार पुलिस की एसओजी टीम गुजरात के सूरत में एक विशेष ऑपरेशन के लिए स्कॉर्पियो वाहन से जा रही थी। वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो अनुभवी पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति
हादसे में घायल चार पुलिसकर्मियों सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कांस्टेबल जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार शामिल हैं। रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण उसे बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर किया गया है। चिकित्सकों की टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रतलाम के एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। औद्योगिक थाना पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। बिहार पुलिस मुख्यालय से तीन डीएसपी स्तर के अधिकारियों को समन्वय और आवश्यक कार्रवाई के लिए इंदौर भेजा गया है। मृतक पुलिसकर्मियों के परिवारों को सूचना दे दी गई है।
सड़क सुरक्षा पर सवाल
यह घटना एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार की समस्या को उजागर करती है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसे चिंता का विषय हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ड्राइवर प्रशिक्षण और सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त पालन की आवश्यकता है।

