Delhi mohalla clinic: 'मोहल्ला क्लीनिक' पर आप-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग, शीला दीक्षित के पुत्र संदीप ने कहा- कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री राव को 'केजरीवाल के शासन का सच' दिखा सकते थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2023 12:02 PM2023-08-05T12:02:15+5:302023-08-05T12:04:32+5:30

Delhi mohalla clinic: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षीत ने शनिवार को कहा कि वह राव को ''अरविंद केजरीवाल के शासन का सच'' दिखा सकते थे।

Delhi mohalla clinic ‘overhyped’ Karnataka health minister ‘disappointed’ after visit AAP and Congress Sheila Dikshit's son Sandeep said Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao could have been shown the truth of Arvind Kejriwal's rule | Delhi mohalla clinic: 'मोहल्ला क्लीनिक' पर आप-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग, शीला दीक्षित के पुत्र संदीप ने कहा- कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री राव को 'केजरीवाल के शासन का सच' दिखा सकते थे

file photo

Highlightsमोहल्ला क्लीनिक को ''अतिप्रचारित'' बताने के बाद आई है।बुनियादी ढांचे की स्थिति के अलावा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का सच दिखाते।कांग्रेस और 'आप' 26 दलों वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का हिस्सा हैं।

Delhi mohalla clinic:कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के दिल्ली दौरे के बाद 'मोहल्ला क्लीनिक' को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षीत ने शनिवार को कहा कि वह राव को ''अरविंद केजरीवाल के शासन का सच'' दिखा सकते थे।

कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी राव द्वारा मोहल्ला क्लीनिक को ''अतिप्रचारित'' बताने के बाद आई है। राव ने यह भी कहा था कि वह मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करके ''निराश'' हुए हैं। दीक्षित ने ट्वीट किया, ''काश आप हमसे भी मिलते दिनेश गुंडू राव।

हम आपको अरविंद केजरीवाल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्त, पर्यावरण, पानी, सड़क, बस और बुनियादी ढांचे की स्थिति के अलावा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का सच दिखाते।'' दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक पहल की प्रशंसा करने के कुछ घंटों बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री राव ने शुक्रवार को कहा था कि इस पहल को "बहुत ज्यादा प्रचारित" किया गया है।

वह मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद "निराश" हुए हैं। 'आप' ने आरोप लगाया कि इस पहल की प्रशंसा करने के बाद राव को एक फोन आया और उसके बाद उन्होंने अपना रुख बदल लिया। कांग्रेस और 'आप' 26 दलों वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का हिस्सा हैं।

राव ने शुक्रवार को पंचशील पार्क में 'आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक' का दौरा किया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और कर्नाटक भवन के चिकित्सा अधिकारी कार्तिक भी मौजूद थे। मोहल्ला क्लीनिक पहल की सराहना करने के लगभग चार घंटे बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपना रुख बदल लिया था।

Web Title: Delhi mohalla clinic ‘overhyped’ Karnataka health minister ‘disappointed’ after visit AAP and Congress Sheila Dikshit's son Sandeep said Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao could have been shown the truth of Arvind Kejriwal's rule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे