Money Laundering Case: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ी, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में हुए भर्ती

By रुस्तम राणा | Updated: June 20, 2022 18:19 IST2022-06-20T18:16:54+5:302022-06-20T18:19:22+5:30

खबर के मुताबिक सत्येंद्र कुमार जैन को ऑक्सीजन की कमी की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। दिल्ली के मंत्री फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

Delhi Minister Satyendar Jain admitted to LNJP hospital in Delhi after he complained of low oxygen level | Money Laundering Case: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ी, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में हुए भर्ती

Money Laundering Case: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ी, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में हुए भर्ती

Highlightsमनी लॉन्ड्रिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं दिल्ली के मंत्रीअस्पताल में भर्ती के बाद सत्येंद्र जैन की हालत स्थिरजैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन के तबियत बिगड़ने के बाद सोमवार को उन्हें दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक सत्येंद्र कुमार जैन को ऑक्सीजन की कमी की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। दिल्ली के मंत्री फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री को कोलकाता स्थित मुखौटा कंपनियों के माध्यम से कथित धन शोधन से संबंधित एक मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया। जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी हिरासत में पूछताछ के अंत में सोमवार को उन्हें 14 दिनों की जेल भेज दिया गया था।

मामला 2017 की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) पर आधारित है, जो दिल्ली कैबिनेट में मंत्री के खिलाफ दर्ज की गई थी। ईडी ने उन पर आय से अधिक आय अर्जित करते हुए कथित रूप से उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धन शोधन करने का आरोप लगाया है, जहां उनके पास शेयर थे। ईडी के मुताबिक, जैन ने हवाला चैनल के जरिए कोलकाता को पैसा ट्रांसफर किया और डमी कंपनियों से आवास प्रविष्टियों के रूप में वापस ले लिया, भले ही वह प्राप्त धन का स्रोत नहीं दिखा सके।

दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने कहा कि सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा है कि उनको कोविड हुआ था, जिसकी वजह से अब उनकी यादाश्त चली गई है। हिरासत में ईडी के द्वारा सत्येंद्र जैन से कुछ कागजातों के बारे में सवाल किए गए थे। जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप हैं। इस संबंध में ईडी ने उनके घर छापा मारा था। ई़डी का दावा है कि जैन ने अपनी पत्नी और बेटियों के नाम पर 16 करोड़ की धोखाधड़ी की है। 

Web Title: Delhi Minister Satyendar Jain admitted to LNJP hospital in Delhi after he complained of low oxygen level

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे