डीएमआरसी ने बढ़ाया मेट्रो पार्किंग का किराया, एक मई से लागू होंगी नई दरें

By भारती द्विवेदी | Published: April 25, 2018 06:45 PM2018-04-25T18:45:55+5:302018-04-25T18:45:55+5:30

पार्किंग की ये नई दरें एक मई से लागू हो जाएंगी। डीएमआरसी ने नई दरों पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि पांच साल बाद पार्किंग शुल्क में बदलाव किया गया है।

Delhi Metro Rail Corporation hikes parking charges for vehicles in parking of metro premises | डीएमआरसी ने बढ़ाया मेट्रो पार्किंग का किराया, एक मई से लागू होंगी नई दरें

डीएमआरसी ने बढ़ाया मेट्रो पार्किंग का किराया, एक मई से लागू होंगी नई दरें

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो पार्किंग शुल्क बढ़ा कर मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए झटका दिया है। डीएमआरसी की तरफ से नई पार्किंग दर जारी कर दिया गया है। नई पार्किंग दर के अनुसार फोर व्हीलर (छह घंटे) की पार्किंग के लिए  यात्रियों को 30 रुपए देने होंगे। जो कि पहले 20 रुपए था। टू व्हीलर के लिए यात्रियों को अब 15 रुपए देने होंगे, जो कि पहले दस रुपए था। वहीं साइकिल की पार्किंग चार्ज तीन रुपए से बढ़ाकर पांच रुपए कर दिया गया है। 

पार्किंग की ये नई दरें एक मई से लागू हो जाएंगी। डीएमआरसी ने नई दरों पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि पांच साल बाद पार्किंग शुल्क में बदलाव किया गया है।


वहीं 6-12 घंटे की पार्किंग के लिए अब फोर व्हीलर गाड़ियों को 30 की जगह 50 रुपए देने होंगे। टू व्हीलर गाड़ियों को 15 की जगह 25 और साइकिल को पांच रुपए देने होंगे। बारह घंटे से ज्यादा समय तक फोर व्हीलर गाड़ी खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क 40 की जगह 60 रुपए हो जाएंगे। टू व्हीलर गाड़ियों को 20 की जगह 30 रुपए देने होंगे। और साइकिल को 10 रुपए देने होंगे।

अगर मासिक शुल्क की बात करें तो नई पार्किंग दरों के हिसाब से फोर व्हीलर गाड़ियो के लिए पार्किंग शुल्क एक हजार से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया गया है। टू व्हीलर के लिए 475 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये और साइकिल के लिए 45 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया गया है। 

Web Title: Delhi Metro Rail Corporation hikes parking charges for vehicles in parking of metro premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे