दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख टली, ऐलान से पहले बड़ा उलटफेर, तीनों MCD को मर्ज करने का प्रस्ताव!, आयुक्त बोले-हमें कुछ और दिन लगेंगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 9, 2022 05:58 PM2022-03-09T17:58:37+5:302022-03-09T18:05:58+5:30

दिल्ली निगम चुनाव की तारीख टाल दी गई है। केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि वह दिल्ली की तीनों निगम को एक करना चाहती है। ऐसे में अप्रैल में चुनाव नहीं हो पाएंगे।

Delhi MCd elections date postponed proposal merge all three Commissioner said we will take few more days SK Srivastava, State Election Commissioner | दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख टली, ऐलान से पहले बड़ा उलटफेर, तीनों MCD को मर्ज करने का प्रस्ताव!, आयुक्त बोले-हमें कुछ और दिन लगेंगे

नगर निकाय चुनाव इस साल अप्रैल में होने वाले थे।

Highlightsफिलहाल एमसीडी चुनाव की पूरी प्रक्रिया जारी है।एलजी के जरिए राज्य चुनाव आयुक्त के पास प्रस्ताव आया है।आज एमसीडी चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं होगा।

नई दिल्लीःदिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जिनकी कानूनी जांच अभी बाकी है, हम अभी MCD चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे। हमें कुछ और दिन लगेंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है।

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के ऐलान से पहले हुआ बड़ा उलटफेर हुआ है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग को तीनों एमसीडी को एकीकृत करने के लिए बोला है। एलजी के जरिए राज्य चुनाव आयुक्त के पास प्रस्ताव आया है। फिलहाल एमसीडी चुनाव की पूरी प्रक्रिया जारी है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आज एमसीडी चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं होगा। शाम 4:30 बजे केंद्र सरकार से कुछ निर्देश आए हैं, जिसकी वजह से आज तारीखों का ऐलान नहीं हो सकता। नगर निकाय चुनाव इस साल अप्रैल में होने वाले थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला किया। ट्वीट कर कहा कि भाजपा भाग गयी। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त करायेंगे हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएँगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था

उत्तरी और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों में 104-104 वार्ड हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं। आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित हैं।

Web Title: Delhi MCd elections date postponed proposal merge all three Commissioner said we will take few more days SK Srivastava, State Election Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे