Delhi MCD Election: आप ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, यहां करें चेक, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 12, 2022 10:21 PM2022-11-12T22:21:13+5:302022-11-12T22:22:28+5:30

Delhi MCD Election:  90 प्रतिशत टिकट जमीनी स्तर पर काम करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए गए हैं। बयान के अनुसार, एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए टिकट की खातिर 20,000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था।

Delhi MCD Election aap 2nd list 117 candidates upcoming MCD elections see list delhi cm | Delhi MCD Election: आप ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, यहां करें चेक, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

आप पार्टी ने शुक्रवार को 134 सीटों की घोषणा की थी।

Highlightsआप ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावों के लिए पार्टी की 10 गारंटी भी जारी कीं।आप पार्टी ने शुक्रवार को 134 सीटों की घोषणा की थी।

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की लंबी बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि 90 प्रतिशत टिकट जमीनी स्तर पर काम करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए गए हैं। बयान के अनुसार, एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए टिकट की खातिर 20,000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था। इससे पहले दिन में, पार्टी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की वहीं इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावों के लिए पार्टी की 10 गारंटी भी जारी कीं।

इन गारंटी में तीन ‘लैंडफिल’ स्थानों को साफ करना, भ्रष्टाचार मुक्त एमसीडी शामिल हैं। दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं। एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे और मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी। पार्टी ने शुक्रवार को 134 सीटों की घोषणा की थी।

Web Title: Delhi MCD Election aap 2nd list 117 candidates upcoming MCD elections see list delhi cm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे