Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में 272 वार्ड, अप्रैल 2022 में चुनाव, निर्दलीय उम्मीदवारों को दिलचस्प चुनाव चिह्न मिलेंगे, जानिए सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2022 17:12 IST2022-03-06T17:11:32+5:302022-03-06T17:12:50+5:30

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल में होंगे। आयोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,250 निर्धारित की गई है।

Delhi MCD Election 2022 wards 272 three municipal corporations elections in April 2022 independent candidates get interesting election symbols | Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में 272 वार्ड, अप्रैल 2022 में चुनाव, निर्दलीय उम्मीदवारों को दिलचस्प चुनाव चिह्न मिलेंगे, जानिए सबकुछ

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जारी ‘दिल्ली नगर निगम चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश 2022’ में 197 चुनाव चिह्न की सूची जारी की।

Highlightsपिछला नगर निकाय चुनाव 2017 में हुआ था।निर्वाचन अधिकारी लॉटरी के माध्यम से चिह्न आवंटित करेंगे।तीनों नगर निगमों का पांच साल का कार्यकाल अप्रैल 2022 में पूरा हो रहा है।

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली के तीनों नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए चुनाव अप्रैल 2022 में होने का कार्यक्रम है। दिल्ली में तीन नगर निगम हैं--उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम। पिछला नगर निकाय चुनाव 2017 में हुआ था।

 

इन तीनों नगर निगमों का पांच साल का कार्यकाल अप्रैल 2022 में पूरा हो रहा है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी तीनों नगर निगमों में सत्ता में है। इस साल दिल्ली नगर निगम चुनावों में हिस्सा लेने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को दिलचस्प चुनाव चिह्न मिलेंगे। लगभग 200 चिह्नों में ‘गन्ना किसान’, नूडल्स का कटोरा, आइसक्रीम, फल, सब्जी और रसोई के उपकरण आदि शामिल हैं, जिनमें से उम्मीदवारों को अपना चुनाव चिह्न चुनना होगा। दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, तीन नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए चुनाव अप्रैल में कराये जाने का कार्यक्रम है।

आयोग ने शुक्रवार को जारी ‘दिल्ली नगर निगम चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश 2022’ में 197 चुनाव चिह्न की सूची जारी की। गैर मान्यता प्राप्त दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जिन ‘स्वतंत्र चुनाव चिह्नों’ को मंजूरी दी जा सकती है उनमें सेब, अंगूर, अनान्नास, बिस्कुट, केक, ब्रेड, प्रेशर कुकर, मिक्सी, ब्रेड रोलर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं।

बिजली का खंभा, गिफ्ट पैक, एक्सटेंशन बोर्ड, दीवार का हुक, लिफाफा और दरवाजे के हैंडल को भी सूची में शामिल किया गया है। आदेश के अनुसार, प्रत्येक निर्दलीय उम्मीदवार को अपने द्वारा विकल्प के तौर पर चुने गए तीन चिह्नों का उल्लेख नामांकन पत्र में करना होगा। यदि एक चिह्न को एक से ज्यादा उम्मीदवार मांगते हैं तो निर्वाचन अधिकारी लॉटरी के माध्यम से चिह्न आवंटित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और मेघालय की नेशनल पीपुल्स पार्टी को आरक्षित चिह्न आवंटित किये जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को “दिल्ली राज्य की पार्टी” के तौर पर मान्यता दी गई है जिसका चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ है।

Web Title: Delhi MCD Election 2022 wards 272 three municipal corporations elections in April 2022 independent candidates get interesting election symbols

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे