कोरोना को लेकर सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में आज आ सकते हैं 3,100 नए मामले, डरने की जरूरत नहीं

By रुस्तम राणा | Published: January 2, 2022 02:12 PM2022-01-02T14:12:28+5:302022-01-02T14:18:58+5:30

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम तक 3,100 नए कोविड -19 के मामले देखने को मिल सकते है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील  की कि वे घबराएं नहीं।

Delhi may see 3,100 new Covid cases today, but no need to panic says CM Arvind Kejriwal | कोरोना को लेकर सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में आज आ सकते हैं 3,100 नए मामले, डरने की जरूरत नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम तक 3,100 नए कोविड -19 के मामले देखने को मिल सकते है।

Highlightsकेजरीवाल ने बताया सभी नए मामले हल्के लक्षणों के साथ हैंराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 6,360 सक्रिय मामले

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संकट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम तक 3,100 नए कोविड -19 के मामले देखने को मिल सकते है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं। दिल्ली सीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली में कोविड -19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल शहर में एक्टिव केस 6360 हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आज 3100 नए केस सामने आने की उम्मीद है। सभी नए मामले हल्के और एसिम्टोमैटिक हैं। ”

दिल्ली सरकार 37 हजार बेड के लिए तैयार

उन्होंने बताया कि अब तक केवल 82 ऑक्सीजन बेड्स पर मरीज मौजूद हैं। दिल्ली सरकार 37 हजार बेड के लिए तैयार है। उन्होंने लोगों से कहा, मैं आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामले हल्के लक्षणों के साथ हैं और बिना लक्षण वाले हैं और इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।" 

नए साल के पहले दिन दिल्ली में आए 2,716 कोरोना के नए मामले

बता दें कि नए साल के पहले दिन भारी वृद्धि के साथ दिल्ली में 2,716 कोरोना के मामलों दर्ज किए गए थे, जो पिछले दिन के 1,796 की तुलना में 920 मामले ज्यादा थे। वहीं 21 मई के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में एक दिवसीय मामलों की संख्या में यह सबसे बड़ी छलांग थी, जब महामारी की दूसरी लहर के बीच 3,009 संक्रमण दर्ज किए गए थे। 

दिल्ली में अब तक पाए गए हैं ओमीक्रोन के 315 मामले 

वहीं दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले भी कम महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा 315 है, हालांकि इनमें से 57 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। बढ़ते मामलों के मद्देनजर पिछले सप्ताह राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया गया था।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के बीते मंगलवार को जारी आदेशों के अनुसार, स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और जिम बंद रहेंगे और बाजार और शॉपिंग मॉल ऑड-ईवन के आधार पर संचालित होंगे।
 

Web Title: Delhi may see 3,100 new Covid cases today, but no need to panic says CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे