दिल्ली : पति ने अपनी पत्नी पर ही चलाई गोली, पुलिस शिकायत वापस लेने का बना रहा था दबाव, गिरफ्तार

By दीप्ती कुमारी | Published: August 19, 2021 09:04 AM2021-08-19T09:04:42+5:302021-08-19T09:15:59+5:30

दिल्ली के मंगोलपुरी में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी पर ही बंदूक तान दी और फायरिंग करने लगा । वह उसपर पुलिस शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहा था । फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है ।

delhi man fires at wife for loding police complaint against him | दिल्ली : पति ने अपनी पत्नी पर ही चलाई गोली, पुलिस शिकायत वापस लेने का बना रहा था दबाव, गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदिल्ली के मंगोलपुरी में पति ने पत्नी पर चलाई गोली पुलिस ने जांच के लिए अस्पताल में कराया भर्ती पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुरी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है , जिसमें महिला के पति ने ही उसपर बंदूक तान दी ।  पुलिस ने कहा कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी में अपनी पत्नी पर कथित रूप से गोली चलाने के आरोप में एक 27 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने कहा कि पति ने ऐसा इसलिए किया  ताकि पत्नी उसके खिलाफ की गई पुलिस शिकायत वापस ले ले ।

पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज की थी शिकायत

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित मंगोलपुरी के यू-ब्लॉक का रहने वाला है । पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता मोनिका की एक साल पहले मोहित से शादी हुई थी लेकिन  शादी के बाद उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था तो मोनिका एस-ब्लॉक मंगोलपुरी में अपने माता-पिता के साथ रह रही है ।

उन्होंने कहा कि मोनिका ने सुबह नौ बजे पुलिस को फोन कर अपने पति के साथ झगड़ा करने की शिकायत की । हालांकि तब उसने कहा कि वह घर पर नहीं थी । पुलिस ने कहा कि महिला दोपहर करीब दो बजे राज पार्क थाने पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।

इसपर पुलिस ने मोहित को फोन किया और घटना के बारे में बात की । तब मोहित ने कहा कि वह कनॉट प्लेस में है और शाम को ही पहुंच सकता है ।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में पत्नी ने शाम करीब चार बजे पुलिस को फोन कर कहा कि उसका पति उसके घर आया है औऱ उसके साथ झगड़ा कर रहा है ।

मौके पर पहुंची पुलिस 

पुलिस की ओर से मौके पर एक दल को मोनिका के घर भेजा गया, जहां मोहित के हाथ में बंदूक थी और मोनिका मदद के लिए चिल्ला रही थी । अधिकारी ने कहा कि मोहित को किसी तरह पड़ोसियों की मदद से पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया है । मोनिका ने पुलिस को बताया कि मोहित ने अपने खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने के लिए उस पर गोलियां चलाईं । पुलिस उपायुक्त  परविंदर सिंह ने बताया कि गोली लगने के उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया ।

उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस हिरासत में है और उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है । सिंह ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने बंदूक कैसे हासिल किया । पुलिस ने बताया कि मोहित फिलहाल बेरोजगार है और मोनिका एम.कॉम की परीक्षा दे रही है ।
 

Web Title: delhi man fires at wife for loding police complaint against him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे