Delhi Liquor Scam: संबित पात्रा ने कहा, "केजरीवाल और सिसोदिया लगातार झूठ को सच बनाने की कोशिश कर रहे हैं"

By सत्या द्विवेदी | Published: December 3, 2022 04:38 PM2022-12-03T16:38:27+5:302022-12-03T16:38:27+5:30

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया लगातार झूठ को सच बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Delhi Liquor Scam: Sambit Patra attacks AAP, accuses Manish Sisodia | Delhi Liquor Scam: संबित पात्रा ने कहा, "केजरीवाल और सिसोदिया लगातार झूठ को सच बनाने की कोशिश कर रहे हैं"

फाइल फोटो

Highlightsमनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले के सबूत मिटाने के लिए एक दिन में चार दफे मोबाइल फोन बदलादिल्ली शराब घोटाले को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का 'आप' पर जबरदस्त हमलासंबित पात्रा ने कहा कि सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया झूठ को सच बना रहे हैं

दिल्ली: नई शराब नीति को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी के कटघरे में खड़ी आम आदमी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को जबरदस्त हमला बोला और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाया। संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति मामला में पूरी तरह से दोषी हैं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले के डिजिटल सबूत मिटाने के लिए महज एक दिन में चार दफे अपने मोबाइल फोन को बदला और इतना ही नहीं उन्होंने बीते दो-तीन महीने में  14 मोबाइल हैंडसेट बदले हैं। इस तरह के गंभीर तथ्य सामने आन के बाद ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।

मनीष सिसोदिया को घेरने के साथ ही संबित पात्रा ने इस पूरे विवाद में आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार झूठ को सच बनाने की कोशिश करते हैं। भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने सीएम केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, "कुछ दिनों पहले केजरीवाल ने कहा था कि मनीष सिषोदिया को क्लीन चिट मिल गई है और एक्साइज पॉलिसी में जो घोटाला हुआ है, वह घोटाला नहीं है क्योंकि सीबीआई और ईडी ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है। सिसोदिया के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है।"

इस कथन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित ने पत्रकारों के सामने एक रिमांड नोट भी पेश किया जिसमें उनकी ओर से दावा पेश किया गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसे दिल्ली कोर्ट में पेश किया है  और इसमें साफ कहा गया है कि 17 अगस्त 2022 को मनीष सिषोदिया के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी।

मालूम हो कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर शुरू हुई दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के कथित घोटाला में सीबीआई अब भी जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में अमित अरोड़ा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसने कथिततौर पर पैसों का लेन-देन किया था।

वहीं संबित पात्रा की ओर से पेश किये गये 32 पेज के रिमांड नोट से स्पष्ट पता चल रहा है कि नई आबकारी घोटाले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच चल रही है। इस पूरे विवाद में उनके ऊपर बेहद संगीन आरोप लगे हैं। घोटाले के बहुत सारे तार सीधे मनीष सिसोदिया से जुड़ रहे हैं।

Web Title: Delhi Liquor Scam: Sambit Patra attacks AAP, accuses Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे