दिल्ली शराब घोटाला: आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने कविता की पेशी से पहले 'पोस्टर वार', हैदराबाद में बीआरएस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लगाए पोस्टर

By अंजली चौहान | Published: March 16, 2023 09:46 AM2023-03-16T09:46:35+5:302023-03-16T10:04:15+5:30

पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष भी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि इनाम के रूप में "मोदी के 15,00,000 रुपये के वादे की स्वीकृति" होगी। 

Delhi Liquor Scam Poster War before K Kavitha appearance before Enforcement Directorate today BRS in Telangana put up posters taunting BJP | दिल्ली शराब घोटाला: आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने कविता की पेशी से पहले 'पोस्टर वार', हैदराबाद में बीआरएस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लगाए पोस्टर

photo credit: twitter

Highlights दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज के. कविता से ईडी करेगी पूछताछ गुरुवार को ईडी दूसरी बार के. कविता से पूछताछ करने वाली हैपूछताछ से पहले ही हैदराबाद में बीआरएस ने बीजेपी के खिलाफ लगाए पोस्टर

नई दिल्ली: बीआरएस नेता के.कविता की आज प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेशी होगी। के. कविता के साथ ईडी की दूसरे दौर की पूछताछ से पहले हैदराबाद में पोस्टर वार देखने को मिल रहा है।

बीआरएस शासित तेलंगाना में पूरे हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की तस्वीर के साथ पोस्टर चिपकाएं गए हैं। बीआरएस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए उनके राष्ट्रीय महासचिव को 'वांटेड' के रूप में दिखाया है। 

हैदराबाद के दो अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए और इस पोस्टर में अंग्रेजी और तेलुगु दोनों भाषा में बीजेपी पर तंज कसा गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष की फोटो के साथ 'अपराधी' और 'विधायक अवैध शिकार में प्रतिभाशाली' होने का आरोप लगाया गया है। 

पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष भी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि इनाम के रूप में "मोदी के 15,00,000 रुपये के वादे की स्वीकृति" होगी। 

इस बीच बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कविता को राहत देने से इनकार कर दिया था और उनकी जमानत याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई का फैसला किया है। दरअसल, के.कविता ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा और ईडी द्वारा समन को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

हालांकि, कोर्ट के 24 मार्च को सुनवाई करने के फैसले के बाद आज दूसरी बार कविता को ईडी ती पूछताछ का सामना करना होगा। 

इससे पहले 11 मार्च को बीआरएस नेता से ईडी ने करीब 9 घंटों तक पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान, उनका सामना इस मामले में गिरफ्तार हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के अलावा मामले में शामिल कुछ अन्य आरोपियों के बयानों से हुआ था।

Web Title: Delhi Liquor Scam Poster War before K Kavitha appearance before Enforcement Directorate today BRS in Telangana put up posters taunting BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे