दिल्ली के उपराज्यपाल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों को दिवाली की बधाई दी

By भाषा | Published: November 14, 2020 02:03 PM2020-11-14T14:03:51+5:302020-11-14T14:03:51+5:30

Delhi Lieutenant Governor Baijal and Chief Minister Kejriwal greeted people on Diwali | दिल्ली के उपराज्यपाल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों को दिवाली की बधाई दी

दिल्ली के उपराज्यपाल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों को दिवाली की बधाई दी

नयी दिल्ली, 14 नवंबर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्लीवासियों को दिवाली की बधाई दी।

इसके साथ् ही आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल ने लोगों को लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में सीधा प्रसारण के जरिये शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। केजरीवाल स्वयं अक्षरधाम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उपराज्यपाल ने लोगों से कोविड-19 महमारी के मद्देनजर एहतियाती उपायों पर अमल करने और दिल्ली में प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।

उन्होंने ट्वीट किया, “दीपावली के शुभ अवसर पर सभी दिल्लीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। दीपोत्सव का यह पावन पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है। मेरी कामना है कि दीपों का यह त्यौहार सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य एवं अपार खुशियां लाये।’’

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी लोगों को दिवाली की बधाई के लिए ट्विटर को माध्यम चुना।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, आप सभी पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहे।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ आज शाम सात बजकर 39 मिनट पर दिल्ली के दो करोड़ लोग मिलकर दिवाली पूजन और मंत्रोच्चार करेंगे जिसका टीवी पर लाइव प्रसारण होगा। आइए हम सभी मिलकर दिल्ली की दिवाली का हिस्सा बनें।’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूर्ण रोक लगाई है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वह अक्षरधाम मंदिर में होने वाले दिवाली पूजन का हिस्सा होंगे और इस मौके पर मंत्रिमंडल के साथी भी उनके साथ होंगे। उन्होंने लोगों से पटाखे नहीं जलाने और शाम को टेलीविजन पर प्रसारित पूजा में शामिल होने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Lieutenant Governor Baijal and Chief Minister Kejriwal greeted people on Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे