भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले आप नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना

By शिवेंद्र राय | Updated: August 31, 2022 16:57 IST2022-08-31T16:54:06+5:302022-08-31T16:57:01+5:30

आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दुर्गेश पाठक और जैस्मीन शाह के साथ अन्य ने विनय कुमार सक्सेना पर नोटबंदी के दौरान 1400 करोड़ रूपये के काले धन को सफेद बनाने का आरोप लगाया था।

Delhi LG V K Saxena will take legal action against AAP leaders | भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले आप नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (फाइल फोटो)

Highlightsआप नेताओं पर कानूनी कार्रवाई करेंगे उपराज्यपालविनय कुमार सक्सेना पर आप नेताओं ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोपआप नेताओं ने सीबीआई जांच की भी मांग की थी

नई दिल्लीदिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल  विनय कुमार सक्सेना के बीच टकराव एक बार फिर बढ़ने वाला है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के नेताओं सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दुर्गेश पाठक और जैस्मीन शाह के साथ उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है जिन्होंने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उपराज्यपाल  विनय कुमार सक्सेना ने आप नेताओं द्वारा उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को झूठा और निराधार बताया है।

दरअसल आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने विनय कुमार सक्सेना पर खादी ग्रामोद्योग के चेयरमेन रहते हुये घोटाले का आरोप लगाया था। आप नेताओं का दावा है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान उपराज्यपाल ने 1400 करोड़ रुपये का घोटाला किया और काले धन को सफेद कर लिया। 

आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, "जब विनय सक्सेना खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष थे तब उन्होंने 1,400 करोड़ रुपये का घोटाला किया। इतना ही नहीं, नोटबंदी के दौरान इन्होंने ब्लैक मनी को सफेद भी किया।" 

इन्हीं आरोपो पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल ने आरोप लगाने वाले नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। आप नेताओं ने विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की भी मांग की थी। आप नेता दुर्गेश पाठक ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि नोटबंदी के दौरान जब वी के सक्सेना खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन थे तब उन्होंने कैशियरों पर दबाव बनाकर पुराने नोटों को बदलवाए थे। आप नेताओं का आरोप है कि लगभग 1400 करोड़ रूपये के नोट बदलवाए गए थे।

इस मामले में आप नेता आतिशी ने कहा है,   "मैं तो ये पूछना चाहती हूं कि विनय सक्सेना सीबीआई की जांच से भाग क्यों रहे हैं? कुछ नहीं किया होगा तो बच जाएंगे। सीबीआई और ईडी को जांच करने दीजिये। अगर उन्होंने कुछ नहीं किया होगा तो बच जायंगे।"

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार के बीच लंबे समय से टकराव चल रहा है। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर ही सीबीआई जांच चल रही है। इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमत्री मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं। सिसोदिया पर अपने करीबीयों को फायदा पहुंचाने का आरोप है। हाल ही में सीबीआई नो सिसोदिया के घर छापेमारी भी की थी।

Web Title: Delhi LG V K Saxena will take legal action against AAP leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे