एचआरडी अधिकारियों से मिले JNU के कुलपति, वीसी ने कहा- इच्छुक छात्रों का पंजीयन करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं
By भाषा | Updated: January 8, 2020 13:41 IST2020-01-08T13:40:12+5:302020-01-08T13:41:42+5:30
कुलपति एम जगदीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आज सुबह अमित खरे (सचिव एचआरडी) तथा जी सी होसूर (संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा) से मुलाकात की और उन्हें जेएनयू में सामान्य स्थिति बहाल करने के बारे में उठाये जा रहे कदमों से अवगत कराया।’’

अकादमिक कार्यों के लिए उपयुक्त माहौल बनाने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति से मुलाकात की और विश्वविद्यालय परिसर में हालात सामान्य बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों का जायजा लिया।
जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आज सुबह अमित खरे (सचिव एचआरडी) तथा जी सी होसूर (संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा) से मुलाकात की और उन्हें जेएनयू में सामान्य स्थिति बहाल करने के बारे में उठाये जा रहे कदमों से अवगत कराया।’’
कुमार ने कहा कि जो छात्र शीत सेमेस्टर में पंजीकरण कराना चाहते हैं, उन्हें सुविधा मुहैया कराने व अकादमिक कार्यों के लिए उपयुक्त माहौल बनाने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं। गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार कुछ नकाबपोशों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था। बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा।
Delhi: Jawaharlal Nehru University Vice Chancellor M. Jagadesh Kumar reached Union HRD ministry to meet HRD Secretary Amit Khare. (file pic) pic.twitter.com/ktKnV8rCV7
— ANI (@ANI) January 8, 2020