दिल्ली अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बढ़ते कोहरे के बीच सुरक्षित उड़ान परिचालन के लिए कमर कसी

By भाषा | Published: December 15, 2020 07:09 PM2020-12-15T19:09:13+5:302020-12-15T19:09:13+5:30

Delhi International Airport set up for safe flight operations amid rising fog | दिल्ली अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बढ़ते कोहरे के बीच सुरक्षित उड़ान परिचालन के लिए कमर कसी

दिल्ली अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बढ़ते कोहरे के बीच सुरक्षित उड़ान परिचालन के लिए कमर कसी

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शहर में बढ़ते कोहरे के बीच सुरक्षित उड़ान परिचालन सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। उसके संचालक डायल ने मंगलवार को यह बात कही।

उसने कहा कि जब कोहरे के कारण दृश्यता घट जाती है तो हवाई अड्डा ‘एयरपोर्ट कोलाबोरेटिव डिसीजन मेकिंग’ (एसीडीएम) इकाई का इस्तेमाल करता है जिसमें घरेलू एयरलाइनों, विमान यातायात नियंत्रण और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के प्रतिनिधि हैं।

डायल ने कहा कि इस हवाई अड्डे पर तीन रनवे हैं और वे लैंडिंग सुविधा से लैस हैं एवं यह सुविधा कैट ।।। बी परिचालन की अनुमति देती है।

उसने कहा, ‘‘ए कैट ।।। बी अनुपालन बुनियादी ढांचा विमान को 50 मीटर की न्यूतनम दृश्यता पर उतरने को अनुमति देता है । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोई भी विमान 125 मीटर की दृश्यता के साथ उड़ान भर सकता है। ’’

डायल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर फिलहाल टर्मिनल तीन प्रति घंटे 18 उड़ानों का परिचालन करता है जबकि टर्मिनल दो पर प्रति घंटे नौ उड़ानों का परिचालन होता है।

साथ ही उसने कहा, कि पहले से किये गये अन्य सुरक्षा उपायों के साथ, यह विमान यात्रियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi International Airport set up for safe flight operations amid rising fog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे