दिल्ली उच्च न्यायालय ने अंकित गुर्जर की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

By भाषा | Updated: September 8, 2021 11:24 IST2021-09-08T11:24:52+5:302021-09-08T11:24:52+5:30

Delhi High Court hands over investigation of Ankit Gurjar's death to CBI | दिल्ली उच्च न्यायालय ने अंकित गुर्जर की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अंकित गुर्जर की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

नयी दिल्ली, आठ सितंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिहाड़ जेल के कैदी अंकित गुर्जर की कथित हत्या के मामले की जांच बुधवार को सीबीआई को सौंप दी।

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने निर्देश दिया कि मामले की फाइल दिल्ली पुलिस से सीबीआई को भेजी जाए और उन्होंने केंद्रीय एजेंसी से 28 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तारीख से पहले स्थिति रिपोर्ट मांगी।

आदेश की विस्तृत प्रति का इंतजार किया जा रहा है।

गुर्जर चार अगस्त को तिहाड़ जेल में अपनी कोठरी में मृत पाया गया था। दिल्ली पुलिस से जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने वाली याचिका में मृतक कैदी के परिवार ने आरोप लगाया कि जेल अधिकारी गुर्जर को प्रताड़ित कर रहे थे क्योंकि वह ‘‘पैसों के लिए रोज बढ़ रही उनकी मांग को पूरी नहीं कर पाया था’’ और उसकी ‘‘पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत’’ हत्या कर दी गयी।

वकील महमूद प्राचा और शरीक निसार के जरिए दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि तिहाड़ में जेल प्राधिकारी एक ‘‘संगठित वसूली गिरोह’’ चला रहे हैं और पुलिस दोषियों को बचाने के लिए जांच में हेरफेर की कोशिश कर रही है।

इसमें दावा किया गया है कि ‘‘पूरा प्रशासन दोषी है’’ क्योंकि जब मृतक की पिटायी की गयी तो एक अधिकारी ने सीसीटीवी को बंद करने का कथित तौर पर आदेश दिया।

अदालत ने 18 अगस्त को याचिका पर दिल्ली पुलिस और जेल प्राधिकारियों से स्थिति रिपोर्ट मांगी थी। दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi High Court hands over investigation of Ankit Gurjar's death to CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे