मनी लॉन्ड्रिंग केस : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 23, 2019 02:47 PM2019-10-23T14:47:14+5:302019-10-23T14:59:39+5:30

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Delhi High Court grants bail to the Karnataka Congress leader DK Shivakumar on a personal bond of Rs 25,000 | मनी लॉन्ड्रिंग केस : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

डीके शिवकुमार फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Highlightsप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 57 साल के शिवकुमार को धनशोधन मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने उनकी जमानत याचिका पर 17 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिखा था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार की जमानत दे दी है। उन्हें 25 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। बता दें कि वह न्यायिक हिरासत में थे और इससे पहले उनकी जमानत याचिका को ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने उनकी जमानत याचिका पर 17 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिखा था। याचिका में दावा किया गया है कि यह मामला राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम था और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 57 साल के शिवकुमार को धनशोधन मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था। वह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं।

उन्होंने सुनवाई अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया गया था। ईडी ने उनकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और अगर उन्हें रिहा किया गया तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

तिहाड़ पहुंचकर शिवकुमार से मिलीं सोनिया

इससे पहले बुधवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से बुधवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर मुलाकात की और उनके प्रति एकजुटता प्रकट की। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सोनिया सुबह करीब नौ बजे तिहाड़ जेल पहुंचीं । एक सूत्र ने बताया कि सोनिया ने कर्नाटक के इस वरिष्ठ कांग्रेस नेता की खैरियत जानी और कहा कि पार्टी उनके साथ खड़ी है। गौरतलब है कि सोनिया ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से भी तिहाड़ जेल पहुंचकर मुलाकात की थी। 

Web Title: Delhi High Court grants bail to the Karnataka Congress leader DK Shivakumar on a personal bond of Rs 25,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे