हिरासत में हुई व्यक्ति की मौत पर दिल्ली सरकार की रिपोर्ट ‘आधी-अधूरी: उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: March 24, 2021 16:18 IST2021-03-24T16:18:18+5:302021-03-24T16:18:18+5:30

Delhi Government's report on the death of a detained person 'Half-hearted: High Court | हिरासत में हुई व्यक्ति की मौत पर दिल्ली सरकार की रिपोर्ट ‘आधी-अधूरी: उच्च न्यायालय

हिरासत में हुई व्यक्ति की मौत पर दिल्ली सरकार की रिपोर्ट ‘आधी-अधूरी: उच्च न्यायालय

नयी दिल्ली, 24 मार्च दिल्ली उच्च न्यायालय ने वाहन की कथित चोरी में गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की हिरासत में मौत पर आप सरकार की स्थिति रिपोर्ट को बुधवार को ‘आधा-अधूरा’ करार दिया और कहा कि उसमें यह नहीं बताया गया ह कि गिरफ्तारी और अस्पताल में भर्ती कराने के बीच क्या हुआ।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि रिपोर्ट में ‘स्पष्ट सबूत का अभाव है’ और यह महज ‘आधी-अधूरी’ है तथा इसमें यह भी नहीं बताया गया है कि हिरासत में हुई मौत के मामलों में क्षतिपूर्ति प्रदान करने की कोई नीति है या नहीं।

अदालत ने कहा कि रिपोर्ट बस इतना बताती है कि कब उसे गिरफ्तार किया गया और कब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया , उस बीच में क्या हुआ,उसके बारे में उसमें कुछ नहीं कहा गया है और उसकी मौत की जो जांच की गयी, उस संबंध में भी उसमें कुछ नहीं है।

अदालत ने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि क्या हिरासत में मौत होने पर मुआवजा देने की कोई नीति है। न्यायमूर्ति सिंह ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई के दिन 13 अप्रैल को वह मुआवजे के मुद्दे पर विचार करेंगी।

अदालत ने दिल्ली सरकार से आठ मार्च को स्थिति रिपोर्ट मांगी थी। वह मृतक की पत्नी की अर्जी पर सुनवाई कर रही है। इस व्यक्ति को पुलिस ने वाहन की कथित चोरी के सिलसिले में 11 नवंबर, 2020 को गिरफ्तार किया था ।

अदालत ने आठ मार्च के अपने आदेश में जिक्र किया था कि जब इस व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया तब मजिस्ट्रेट ने दर्ज किया गया था कि उसकी शारीरिक हालत इतनी अच्छी नहीं है कि वह खड़ा भी हो पाए।

उच्च न्यायालय ने कहा था, ‘‘ लेकिन उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चौंकाने वाली बात है कि उसकी 12 नवंबर 2020 को मौत हो गयी जब वह न्यायिक हिरासत में था।’’

उसकी पत्नी ने पुलिस पर उसके पति का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और उसने अधिकारियों से मुआवजा मांगा है। उसकी छह साल और पांच महीने की दो बेटियां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Government's report on the death of a detained person 'Half-hearted: High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे