दिल्ली सरकार के घर-घर जांच अभियान में ब्रिटेन से लौटे आठ यात्री संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: December 26, 2020 00:49 IST2020-12-26T00:49:27+5:302020-12-26T00:49:27+5:30

Delhi government's door-to-door investigation found eight passengers returning from Britain infected | दिल्ली सरकार के घर-घर जांच अभियान में ब्रिटेन से लौटे आठ यात्री संक्रमित पाए गए

दिल्ली सरकार के घर-घर जांच अभियान में ब्रिटेन से लौटे आठ यात्री संक्रमित पाए गए

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली सरकार द्वारा घर-घर जाकर ब्रिटेन की यात्रा से लौटे व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमितों का पता लगाने के अभियान के तहत ऐसे आठ यात्री कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार के यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार 25 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने वाले 13,000 से अधिक यात्रियों में से अब तक कुल 19 यात्री वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 11 यात्री हवाईअड्डे पर ही संक्रमित पाए गए जबकि आठ यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि घर-घर जाकर चलाये गए जांच अभियान के दौरान हुई।

सूत्र ने बताया,"सभी 19 संक्रमित मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल की विशेष सुविधा में भर्ती कराया गया है जहां उनकी एक और जांच की जाएगी ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं वे कोरोना वायरस के नए प्रकार से तो संक्रमित नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government's door-to-door investigation found eight passengers returning from Britain infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे