धूल प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार करेगी: गोपाल राय

By भाषा | Published: February 19, 2021 07:39 PM2021-02-19T19:39:53+5:302021-02-19T19:39:53+5:30

Delhi government will prepare long term action plan to tackle dust pollution: Gopal Rai | धूल प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार करेगी: गोपाल राय

धूल प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार करेगी: गोपाल राय

नयी दिल्ली, 19 फरवरी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार धूल प्रदूषण से निपटने के लिए एक व्यापक दीर्घकालिक कार्ययोजना लेकर आएगी, जिसके मकसद से सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है।

राय ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों को एक कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया है। पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री ने यह बातें कहीं।

राय ने कहा कि मार्च-सितंबर के दौरान प्रदूषण-रोधी अभियान की योजना बनाने के लिए विभाग चार मार्च को विशेषज्ञों की गोलमेज सम्मेलन का आयोजन करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ धूल प्रदूषण को काबू करने के लिए सात सदस्यीय समिति सरकार को अपनी कार्ययोजना रिपोर्ट सौंपेंगी, जिसके आधार पर इसके द्वारा दीर्घकालिक योजना तैयार की जाएगी। इस समिति में आईआईटी दिल्ली, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली मेट्रो रेल निगम के सदस्य शामिल होंगे।’’

दिल्ली में खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग और नगर निगमों को सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government will prepare long term action plan to tackle dust pollution: Gopal Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे