दिल्ली सरकार यूरोपीय मानकों के आधार पर शहर में 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण करेगी

By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:32 IST2021-08-14T17:32:52+5:302021-08-14T17:32:52+5:30

Delhi government to beautify 540 km of roads in the city on the basis of European standards | दिल्ली सरकार यूरोपीय मानकों के आधार पर शहर में 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण करेगी

दिल्ली सरकार यूरोपीय मानकों के आधार पर शहर में 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण करेगी

नयी दिल्ली, 14 अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार यूरोपीय मानकों के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी में 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण करेगी।

मुख्यमंत्री ने लगभग 800 मीटर लंबे चिराग दिल्ली-शेख सराय खंड पर एक पायलट परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खंड का मूल्यांकन कर इसकी खामियों को दूर किया जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब, हम पहले चरण में यूरोपीय मानकों के आधार पर 100 फुट चौड़ी 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण और उनकी पुन: डिजाइन का काम करेंगे।’’

लोक निर्माण विभाग समेत दिल्ली सरकार की एजेंसियां के अधिकार क्षेत्र में शहर की 1,280 किलोमीटर लंबी सड़कें आती हैं।

केजरीवाल ने निरीक्षण के बाद ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली की सड़कों को दोबारा डिजाइन किया जा रहा है और सुंदर बनाया जा रहा है। आज एक सड़क के नमूना डिजाइन का निरीक्षण किया। अब हम 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government to beautify 540 km of roads in the city on the basis of European standards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे