दिल्ली सरकार यूरोपीय मानकों के आधार पर शहर में 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण करेगी
By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:32 IST2021-08-14T17:32:52+5:302021-08-14T17:32:52+5:30

दिल्ली सरकार यूरोपीय मानकों के आधार पर शहर में 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण करेगी
नयी दिल्ली, 14 अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार यूरोपीय मानकों के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी में 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण करेगी।
मुख्यमंत्री ने लगभग 800 मीटर लंबे चिराग दिल्ली-शेख सराय खंड पर एक पायलट परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खंड का मूल्यांकन कर इसकी खामियों को दूर किया जाएगा।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब, हम पहले चरण में यूरोपीय मानकों के आधार पर 100 फुट चौड़ी 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण और उनकी पुन: डिजाइन का काम करेंगे।’’
लोक निर्माण विभाग समेत दिल्ली सरकार की एजेंसियां के अधिकार क्षेत्र में शहर की 1,280 किलोमीटर लंबी सड़कें आती हैं।
केजरीवाल ने निरीक्षण के बाद ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली की सड़कों को दोबारा डिजाइन किया जा रहा है और सुंदर बनाया जा रहा है। आज एक सड़क के नमूना डिजाइन का निरीक्षण किया। अब हम 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।