दिल्ली सरकारः 5000 ‘वाटर एटीएम’ लगाने की योजना?, सभी को कम कीमत पर साफ पेयजल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2025 12:02 IST2025-04-01T12:00:39+5:302025-04-01T12:02:04+5:30

Delhi Government: आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने वर्ष 2023 में विशेष रूप से झुग्गी बस्तियों में 500 ‘वाटर एटीएम’ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन यह योजना साकार नहीं हो सकी।

Delhi Government Planning install 5000 Water ATMs clean drinking water for everyone at low cost | दिल्ली सरकारः 5000 ‘वाटर एटीएम’ लगाने की योजना?, सभी को कम कीमत पर साफ पेयजल

file photo

Highlightsखासतौर पर उन बाजारों और क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा।पाइपलाइन नहीं हैं तथा जलापूर्ति टैंकरों पर निर्भर है। कुछ ‘रिवर्स ऑस्मोसिस’ (आरओ) संयंत्र स्थापित किए गए थे।

Delhi Government: दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 5,000 ‘वाटर एटीएम’ लगाने की योजना बना रही है जिससे कम कीमत पर साफ पेयजल उपलब्ध हो सके। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन जल ‘कियोस्क’ को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा। इन्हें खासतौर पर उन बाजारों और क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा।

जहां पाइपलाइन नहीं हैं तथा जलापूर्ति टैंकरों पर निर्भर है। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने वर्ष 2023 में विशेष रूप से झुग्गी बस्तियों में 500 ‘वाटर एटीएम’ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन यह योजना साकार नहीं हो सकी। हालांकि, दिल्ली में हरिनगर की खजान बस्ती, शकूरबस्ती, कालकाजी के देशबंधु अपार्टमेंट और झरोदा में कुछ ‘रिवर्स ऑस्मोसिस’ (आरओ) संयंत्र स्थापित किए गए थे।

Web Title: Delhi Government Planning install 5000 Water ATMs clean drinking water for everyone at low cost

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे