नयी दिल्ली, 18 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने तीन निजी अस्पतालों को 'जोखिम वाले' देशों से आने वाले मरीजों के लिए पृथक इकाई स्थापित करने का निर्देश दिया है।
अधिकारियों ने एक दिसंबर को मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत को कोविड पॉजिटिव अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग इकाइयाँ स्थापित करने का निर्देश दिया था।
इस सप्ताह के शुरू में जारी संबंधित आदेश में निजी क्षेत्र में कोविड पॉजिटिव अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के वास्ते संस्थागत पृथक इकाई सुविधा को मजबूत करने के लिए बत्रा अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, तुगलकाबाद इंस्टिट्यूशनल एरिया; फोर्टिस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वसंत कुंज और सर गंगा राम सिटी अस्पताल को पृथक इकाइयां स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 22 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।