दिल्ली सरकार ने कोविड अस्पतालों के लिए 10 आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया

By भाषा | Published: April 16, 2021 05:35 PM2021-04-16T17:35:34+5:302021-04-16T17:35:34+5:30

Delhi government appoints 10 IAS officers as nodal officers for Kovid hospitals | दिल्ली सरकार ने कोविड अस्पतालों के लिए 10 आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया

दिल्ली सरकार ने कोविड अस्पतालों के लिए 10 आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल दिल्ली सरकार ने उसके द्वारा संचालित कोविड-19 अस्पतालों के लिए शुक्रवार को 10 आईएएस अधिकारियों को ‘‘नोडल अधिकारी’’ नियुक्त किया और सभी से तय अस्पतालों से काम करने को कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘‘अधिकारी उन्हें सौंपे गए कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी होंगे। सामान्य निगरानी, निर्देश देने के साथ साथ अस्पताल के कामकाज पर उनका नियंत्रण होगा।’’

दिल्ली में कोविड-19 प्रबंधन के लिए ‘‘नोडल मंत्री’’ बनाए गए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस कदम से मरीज प्रबंधन बेहतर होगा और फैसले जल्दी लिए जा सकेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रत्येक अधिकारी अपने अपने तय अस्पताल में रहेंगे और लोगों की शिकायतें दूर करने की मजबूत व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे।’’

आदेश के अनुसार, अस्पताल में प्रमुख जगहों पर नोडल अधिकारी का नाम और फोन नंबर प्रदर्शित किया जाएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के ये अधिकारी अपने पुराने कार्यालय के कर्मचारियों की भी मदद ले सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government appoints 10 IAS officers as nodal officers for Kovid hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे